6,6,6,6,6,6,6….जड़कर ऋतुराज गायकवाड़ ने भारतीय चयनकर्ता को जड़ा तमाचा, पिछले 6 मैचों से जड़े 5 शतक

By Tanu Chaturvedi On November 12th, 2022
ऋतुराज गायकवाड़

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) के बाद अब घरेलू मैच खेला जा रहा है। इस मैच में महाराष्ट्र टीम से ऋतुराज गायकवाड़ (ruturaj gaikwad) ने शतक लगाकर बीसीसीआई (BCCI) को करारा जवाब दिया है। करारा जवाब इसलिए क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें नजर अंदाज किया था।

ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाया शतक

दरअसल, घरेलू क्रिकेट लीग में महाराष्ट्र का मुकाबला रेलवेज से हो रहा है। इस टूर्नामेंट में ऋतुराज महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान और घातक सलामी बल्लेबाज के रूप में उभर कर आए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ (ruturaj gaikwad) ने इस मैच में 123 गेंदों का सामना कर 100.81 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 124 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी अपनी टीम के लिए लगाए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ (ruturaj gaikwad) 100 से ज्यादा रन बनाकर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं बनाया था। उन्होंने 2021 में भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया, जिसके बाद उन्हें 9 मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने टी20 में 8 पारियों में बल्लेबाजी कर टीम के लिए 135 रन बनाए हैं।

राहुल त्रिपाठी ने भी अच्छी बैटिंग

ऋतुराज गायकवाड़ (ruturaj gaikwad) के साथ-साथ उनके पार्टनर राहुल त्रिपाठी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। राहुल त्रिपाठी ने 80 गेंदों में 75 रन और बल्ले से 10 चौके और 1 बड़ा छक्का भी देखने को मिला। वहीं अगर मैच की बात करें तो रेलवेज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. जिसमें महाराष्ट्र के लिए सबसे सफल गेंदबाज एसएम काजी रहे। जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी की अच्छी बल्लेबाज़ी के चलते महाराष्ट्र 7 विकेट से मुकाबला जीत गया। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार पारी से सबका मन जीत लिया है।

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, टीम इंडिया, बीसीसीआई,