न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बीसीसीआई ने शुरू कर दी टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी, यहाँ जानिए कैसे

By Akash Ranjan On November 4th, 2022
टी20 विश्व कप

न्यूजीलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बीते सोमवार को भारतीय टीम (India Cricket team) की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के बाद नवंबर में न्‍यूजीलैंड का दौरा करेगी। यहां भारतीय टीम तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।लेकिन यहाँ गौर करने वाली बात है कि इस दौरे के लिए ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्‍तान बनाया गया है।

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उप-कप्‍तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है। अब इस टीम सेलेक्शन से कयास लगाए जा रहे है कि बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी इस टीम के साथ शुरू कर दी है, वो कैसे आइये जानते है।

रोहित- राहुल- विराट को बाहर कर हार्दिक- पंत को थमाई टीम की कमान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल, दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली, ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक और अनुभवी गेंदबाज़ी ऑल राउंडर आश्विन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने बाहर की जगह इन सभी को आराम देने का बयान दिया गया है।

लेकिन यहाँ हम गौर करें की इन सभी अनुभवी खिलाडियों की उम्र लगभग 35 वर्ष की हो चुकी है। इसका सीधा मतलब है कि इन सभी अनुभवी खिलाड़ी अब आने वाले 2-4 वर्षो तक ही क्रिकेट खेल पाएंगे। ऐसे में इन सभी का टीम से बाहर होना एक संकेत माना जा रहा है कि अब इनके बिना एक नई भारतीय टीम को तैयार किया जा रहा है। जिसमे ज़्यादातर युवा खिलाड़ी को मौका दिया जायेगा और ऐसा ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भी देखा जा रहा है।

अनुभवी खिलाड़ी की जगह इन युवा को मिला मौका

आपको बता दें कि आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ चुने जाने के बाद युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन T20 विश्व कप 2022 के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली रोमांचक T20I सीरीज़ के लिए एक बार फिर उनको मौका दिया गया है। उमरान इस दौरे पर टीम के लिए कारगर साबित हो सकते है।

वहीं वनडे फॉर्मेट में खुद को साबित करने वाले स्टार ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल को भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस बार T20I में मौका दिया गया है। गिल को टीम इंडिया की T20 टीम से यह मेडन कॉल आया है। शुभमन ने टेस्ट क्रिकेट और वनडे में तो अपनी बखूबी छाप छोड़ी है। लेकिन अगर अब उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह यहां भी अपने नाम का डंका बजाना चाहेंगे।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), ऋषभ पंत (उप-कप्‍तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्‍मद स‍िराज, भुवनेश्‍वर कुमार और उमरान मलिक।

Tags: टी20 विश्व कप 2024, न्यूजीलैंड दौरे, बीसीसीआई, भारतीय टीम,