टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का कटेगा पत्ता!, BCCI ने खुद कर दिया ऐलान

By Twinkle Chaturvedi On November 11th, 2022
विराट कोहली (शुभमन गिल)

रोहित शर्मा और विराट कोहलीः  टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को इंग्लैंड (ENGLAND) से 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी हैं जिसके बाद फैंस का गुस्सा शांत लेने का नाम नहीं ले रहा हैं। फैंस बीसीसीआई (BCCI) के चयन पर लगातार सवाल उठाते हुए खिलाड़ियों की जमकर आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं।

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम भारत आने के लिए रवाना हो चुकी हैं। वहीं इस वक्त भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को लेकर बीसीसीआई ने बड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। आइए आपको रोहित शर्मा और कोहली को लेकर आ रही इस बड़ी खबर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़े- केएल राहुल और रोहित शर्मा का बल्ला हुआ फुस्स, सलामी जोड़ी ने टी20 विश्व कप 2022 में डुबोई टीम की नैया

विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम से होगी छुट्टी

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल जिस तरीके से हारी हैं उसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही हैं। जिसमें सबसे बड़ा नाम कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का हैं। रोहित शर्मा इस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ करके नहीं दिखा पाए हैं वहीं बात विराट कोहली की करें तो वह शानदार तो नजर आए हैं।

क्रिकेट के बाकी दो फॉर्मेट को देखते हुए उन पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही हैं। पीटीआई की एक खबर के अनुसार बीसीसीआई ने रोहित और विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में भविष्य को उन पर ही डाल दिया हैं। यानि कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर ही हैं कि वो टी20 क्रिकेट अब खेलना चाहते हैं या नहीं।

युवाओं पर भरोसा दिखाएगी बीसीसीआई

इस टी20 वर्ल्ड कप में हमने देखा कि युवाओं से ज्यादा सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे। वह सीनियर खिलाड़ी लंबे समय तक अब भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलते दिखाई नहीं दे सकते हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक यह व खिलाड़ी हैं जो टी20 क्रिकेट को 1 या 2 साल में छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं।

क्योंकि बाकी दो फॉर्मेट में अपने खेल को स्थिर रखने के लिए यह टी20 को छोड़ सकते हैं जिसके चलते अब बीसीसीआई युवाओं पर भरोसा जताती हुई नजर आ सकती हैं। हार्दिक पांडया को टी20 की परमानेंट कप्तानी मिल सकती हैं जिसके चलते हमें टीम में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। टीम में और क्या-क्या बड़े बदलाव दिखेंगे इसकी तस्वीर अभी धूमिल हैं लेकिन टीम में कोई बड़ा बदजलाव वर्ल्ड कप में हार के बाद जरूर संभव हैं।

यह भी पढ़े- IND vs ENG :पाकिस्तानी फैंस ने भारत की हार का मनाया जश्न, स्टेडियम के बाहर पहुंच कर लगे भारतीय फैंस को चिढ़ाने, वायरल हुआ VIDEO

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम इंग्लैंड, रोहित शर्मा, विराट कोहली,