एशिया कप में अब तक भारतीय टीम के ये 3 खिलाड़ी दिखे दबाव में, करनी होगी फॉर्म में वापसी

By Sameeksha dixit On August 30th, 2022
एशिया कप में अब तक भारतीय टीम के ये 3 खिलाड़ी दिखे दबाव में, करनी होगी फॉर्म में वापसी

एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज की, भारत ने पांच विकेट से विजय हासिल कर इस बड़े टूर्नामेंट में अपना खाता खोल ही दिया. टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई. इस शानदार जीत के बाद भी कुछ सवाल उठे हैं. ये सवाल ऐसे हैं की जो भारतीय टीम के वर्ल्ड कप की तैयारियों पर सवाल या निशान खड़े कर रहे हैं.

टीम के कप्तान रोहित शर्मा हों या स्टार खिलाड़ी विराट कोहली या फिर नए मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव सब के सब डर के साए में नजर दिख रहे हैं आइए जानते हैं पूरी खबर.

कोहली, सूर्यकुमार और रोहित का नहीं चला बल्ला

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के सामने तक़रीबन 148 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज बेहद ही दबाव में खेलते दिखें. रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बनाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 66.66 रहा. केएल राहुल तो पहली ही गेंद पर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ये बल्लेबाज भी दबाव में नजर आया.

सूर्यकुमार अपने जबरदस्त प्रदर्शन करते दीखते हैं, उन्होंने एक भी अलग तरह के शॉट खेलने की कोशिश ही नहीं कि ओर वें 18 गेंदों में 18 रन ही बना सके. पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को दबाव में रखा. जिन्होंने ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए. उन्होंने टीम इंडिया से 10 गेंदें डॉट करवाई.

खुलकर क्यों नहीं खेले ये भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप से पहले कहा था कि, भारतीय टीम अब खेलने का अंदाज बदल चुकी है. टीम अब खुलकर क्रिकेट खेलना पसंद करती हैं. हालात चाहें कैसे भी हों, उसके बल्लेबाज अब अपने ही तरीके से खेलेंगे लेकिन हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तो कुछ और ही देखने को मिला. इसी बात का जिक्र एशिया कप में कमेंट्री कर रहे इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने भी किया.

उन्होंने तो यहां तक कहा कि, “पहले बल्लेबाजी करते हुए जरूर आप, अपने बल्लेबाजों के लिए टेंपलेट बना सकते हैं लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए इस तरह का क्रिकेट नहीं खेला जा सकता”. टीम इंडिया ने भी यही किया और हालात और अच्छी गेंदों का सामना करते हुए शानदार खेल दिखाया और अंत में जीत टीम इंडिया की ही हुई.

 READ MORE: Rahul Dravid कोविड पॉजिटिव होने के कारण हो सकते हैं Asia Cup से बाहर, MS Dhoni को दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Tags: एशिया कप, टीम इंडिया, रोहित शर्मा, विराट कोहली,