IND vs NZ: सीरीज जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दिया आखिरी मैच में बदलाव को लेकर हिंट, बताया किसे करेंगे टीम से बाहर

By Adeeba Siddiqui On January 21st, 2023
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने एक और शानदार जीत अपने नाम कर ली. टॉस जीत हुए पहले गेंदबाजी कर भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की. लगातार दूसरी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मैच प्रेजेंटेशन में अपनी खुशी का इजहार करते हुए बड़ा बयान दिया.

रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमें भारत की जीत हुई और इसी के साथ टीम ने सीरीज पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. इसी के बाद मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने अपने बयान में कहा,

“पिछले पांच मैचों में गेंदबाजों ने अपन कमाल दिखाना शुरू किया है. हम उनसे जिस चीज की उम्मीद की है उन्होंने वैसा किया है. आप आमतौर पर भारत में इस प्रकार की मूवमेंट नहीं देखते हैं. इन लोगों के पास कुछ गंभीर कौशल हैं, वे वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें पुरस्कृत होते हुए देखना बहुत खुशी का पल होता है. 

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि

कल अभ्यास सत्र में गेंद रोशनी के नीचे घूम रही थी. हमें पता था कि अगर उनके पास 250 रन होते तो यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होता लेकिन लक्ष्य का पीछा करने का यही मतलब था. पहले मैच में हमने बल्लेबाजी की थी इसी वजह से इस मैच में हमने खुद को चुनौती देने का सोचा. मुझे नहीं पता की आने वाले आखिरी मैच में मैं क्या करने वाला हूं. भारतीय स्क्वाड के अंदर अच्छा आत्मविश्वास है जो की काफी अच्छा है. 

कप्तान रोहित शर्मा ने इसके आगे कहा कि-

मोहम्मद शमी और सिराज लंबे स्पैल गेंदबाजी करने के लिए निकले थे, लेकिन मैंने उन्हें याद दिलाया कि एक टेस्ट सीरीज भी आने वाली है इसलिए अभी ध्यान देना होगा. मैं अब अपने खेल में थोड़ा बदलाव करने की कोशिश कर रहा हूं, गेंदबाजों को लेने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है. मुझे पता है कि बड़े स्कोर नहीं आए हैं, लेकिन मैं इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं. ”

IND vs NZ: भारत की हुए जीत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच के आज दूसरे मैच में भारतीय टीम ने एक और जीत हासिल की. इस मैच ने भारत ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो की टीम के लिए काफी किफायती साबित हुआ. पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए, और उन्हें बेहद जल्दी पवेलियन लौटाया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.3 ओवर में ढेर हो गई थी और महज 109 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखने में कामयाब हुई थी.

इस लक्ष्य को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद आसानी से लक्ष्य हासिल किया. भारत ने 20.1 ओवर में ही अपना लक्ष्य हासिल करने हुए 111 रनों की पारी खेल ली थी जिसके बाद टीम को 8 विकेट से शानदार जीत हाथ लगी. इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में अब 2–0 की बढ़त से आगे बन गई है और अपनी मजबूत पकड़ बनाने में भी कामयाब हो गई है.

Tags: IND vs NZ, रोहित शर्मा,