IND vs NZ: हार्दिक-शमी के बाद रोहित शर्मा ने रायपुर में मचाया धमाल, भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज किया अपने नाम

By Aditya tiwari On January 21st, 2023
भारतीय टीम

भारतीय टीम बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में खेला गया. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजो ने न्यूजीलैंड को 108 रनों पर आलआउट कर दिया. जिस लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने 8 विकेट करके मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम कर लिया.

न्यूजीलैंड की टीम 108 रनों पर सिमटी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिन एलन अपना खाता नहीं खोल पाए. वहीं डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम और लॉकी फर्गुसन सिर्फ 1-1 रन ही जोड़ सके. वहीं हेनरी निकोल्स, ब्लेयर टिकनर और हेनरी शिपली ने 2-2 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने 7 रन जोड़े तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 36 रनों का योगदान टीम के लिए दिया.

वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन तो वहीं मिचेल सैंटनर ने 27 रन न्यूजीलैंड टीम के लिए जोड़ा. जिसके बाद भी न्यूजीलैंड की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किया तो वहीं हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज की अपने नाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की. कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए शुभमन गिल ने 40 रनों का योगदान दिया. वहीं  नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने 11 रन बनाए. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह से फेल हो गए. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. अब तीसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

Tags: भारत बनाम न्यूजीलैंड, रोहित शर्मा, शुभमन गिल,