IND vs NZ: जीत के बाद रोहित शर्मा ने बताया क्यों टीम को खतरे में डाला, इसलिए खतरे में डाल दिया सारा मुकाबला

By Adeeba Siddiqui On January 19th, 2023
रोहित शर्मा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आज के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रनों से न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करी. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1–0 से बढ़त हासिल कर ली है. जीत के बाद मैच प्रेजेंटेशन में अपना बयान देते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ बड़ी बातें कहीं.

रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बयान देते हुए कहा,

“सच कहूं तो जिस तरह से ब्रेसवेल बल्लेबाजी कर रहे थे वो बेहतरीन था एक क्लीन बॉल स्ट्राइकिंग थी. हमें ये बात पता थी की अगर हम गेंदबाजी अच्छी करेंगे तो सब ठीक रहेगा जब तक की गेंदबाजी बिगड़े न. मैने टॉस जीत कर अपने बयान में ये बात कही थी की मैं खुद को चैलेंज देना चाहता हूं. सिचुएशन वैसी तो नहीं रही जैसा मैं चाहता था पर काफी हद तक वैसे ही रही.

गिल का फॉर्म बेहतरीन बना हुआ है और जिस तरह उसने खेला काबिल ए तारीफ है. हमने उसके अच्छे फॉर्म का फायदा उठाना चाहा और इसी लिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उसे मौका दिया. मोहम्मद सिराज की बात करूं तो वो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अब शानदार होते जा रहे हैं. वह जो चाहते हैं वैसा करते दिख रहे हैं और उनके प्लांस बहुत क्लियर हैं जो की होना भी चाहिए.”

IND vs NZ: रोहित शर्मा का प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुवात अच्छी रही. ओपनिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया. कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ खास कमाल तो नहीं किया मगर फिर भी उन्होंने 34 रनों की पारी खेली जिसने टीम को अच्छी शुरुआत देने में अहम योगदान दिया. उन्होंने मैच में 38 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 34 रन जड़े.

Tags: IND vs NZ, रोहित शर्मा,