IND vs BAN: शर्मनाक सीरीज हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खोया आपा, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का पूरा जिम्मेदार

By Adeeba Siddiqui On December 7th, 2022
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका आगाज 4 दिसंबर से हुआ है. आज यानी 7 दिसंबर को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला था जोकि बांग्लादेश के ढाका में खेला गया. आज के इस मुकाबले में टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जोकि उसके लिए बिलकुल ठीक साबित हुआ और टीम भारत से 5 रनों से जीत गई.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की इस सीरीज में दूसरी हार है. इस हार के बाद मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज के मैच में लगी चोट के बारे में बात करते हुए बयान दिया.

रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 7 दिसंबर को बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. आज के इस मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के हाथों 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच प्रेजेंटेशन में अपना बयान दिया. रोहित शर्मा ने कहा,

“ मेरी इंजरी कुछ बहुत बड़ी नहीं है, बस कुछ डिसलोकेशन हुए हैं और कुछ टांके लगे हैं, सौभाग्य की बात है की कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ था और मैं बल्लेबाजी कर सका. किसी भी मैच को हारने के बाद दो पहलू होते हैं एक नेगेटिव और एक पॉजिटिव. हमारे गेंदबाजों ने बांग्लादेश को अच्छे लक्ष्य तक पहुंचने का मौका दिया. हमने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन मिडिल ओवर और अंतिम ओवर में हम लड़खड़ा गए, जिसका हमें नुकसान हुआ.

ऐसा ही कुछ पिछले मैच में भी हुआ था और हमें इस पर काम करने की जरूरत है. मेंहदी और महमुदुल्लाह ने अच्छी साझेदारी निभाई और इस तरह की साझेदारी को तोड़ने का हमें समाधान निकालना होगा. वनडे क्रिकेट में इस तरह ही साझेदारी की जरूरत होती है जिसे हम मैच जिताऊ पारी में बदल सके. वहीं हमारे खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं जिसकी जड़ तक जाना होगा ताकि खिलाड़ी पूरी तरह दुरुस्त होकर मैदान में उतरें.”

मैच में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

भारत और बांग्लादेश के बीच के तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें बांग्लादेश ने जीत हासिल करी. टॉस में बाज़ी मारते हुए बांग्लादेश ने भारत को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे ही ओवर में चोट लग हुई जिसके बाद वो हॉस्पिटल ले जाए गए. चोटिल होने के बाद भी कप्तान शर्मा ने मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे.

हालांकि वो आज ओपनिंग करते नहीं दिखे बल्कि वो आज अंतिम ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे. वहीं आज रोहित शर्मा का जबरदस्त फॉर्म देखने मिला. उन्होंने आज इस मुकाबले में 28 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 51 रन जड़े वहीं उनके बल्ले से 3 काहुके और 5 छक्के देखने मिले, और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.14 का रहा.

Tags: भारत बनाम बांग्लादेश, रोहित शर्मा,