IND vs BAN: रोहित शर्मा की वापसी पर ओपनर केएल राहुल और शुभमन गिल पर मंडराया संकट, जानिए कौन होगा बाहर

By Adeeba Siddiqui On December 18th, 2022
शुभमन गिल

शुभमन गिल: भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है जहां उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी. दोनो देशों के बीच की वनडे सीरीज का अंत हो चुका है और बांग्लादेश ने इस सीरीज को 2–1 से जीत लिया है. वहीं 14 दिसंबर से शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज अंत हुआ. पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश पर 188 रनों से जीत हासिल की. भारत और बांग्लादेश के बीच की इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आगाज़ 22 दिसंबर से होना है.

टेस्ट सीरीज के इस दूसरे मैच को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं की भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में वापसी कर सकते हैं. रोहित शर्मा की वापस के साथ ही भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसी एक पर खतरा मंडरा सकता है. इनमें से किसी एक को टीम से बाहर होना पड़ेगा. इस बात को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है.

संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अगले टेस्ट मैच का आगाज़ 22 दिसंबर से करना है. इस मुकाबले को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं की इस मुकाबले में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं. ऐसे में के एल राहुल और शुभमन गिल की जगह पर खतरा बना हुआ है.

दोनो में से किसे अगले टेस्ट में जगह मिलेगी इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं अब इन सब के बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बयान दिया है. उनके हिसाब से देखा जाए तो पहले टेस्ट में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा, उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने मिली. उन्होंने कहा,

“शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी लेकिन अगर रोहित शर्मा फिट होते हैं और उनकी टीम में वापसी होती है, तो केएल राहुल उनके साथ ओपनिंग करने के लिए पहले ऑप्शन होंगे. राहुल ने भले ही रन नहीं बनाए हैं, लेकिन टीम उनको छोड़ने वाली नहीं है. इसके चलते शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है.”

शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक

भारतीय टीम के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन सकेंगे मिला था. उन्होंने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को बड़ा स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया था. गिल का मौजूदा फॉर्म हर किसी को प्रभावित कर रहा है. उनके बल्ले से जम कर रनों की बरसात हो रही है.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 110 रनों की पारी खेली थी. उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट शायद उन्हें अगले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर न करे. क्योंकि केएल राहुल का मौजूदा फिल्म बेहद निराश करने वाला बना हुआ है. ऐसे में टीम के अपने अच्छे प्रदर्शन की और देखना है तो अगले मैच के लिए शुभमन गिल को मैच का हिस्सा बनाए रखना किफायती साबित होगा.

Tags: केएल राहुल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, संजय मांजरेकर,