IND vs NZ: रोहित शर्मा ने 30वां शतक जड़कर रिकी पॉन्टिंग और सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछे, लिस्ट में अब सिर्फ 2 भारतीय आगे

By Tanu Chaturvedi On January 24th, 2023
रोहित शर्मा (विराट कोहली)

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों की पारी की साझेदारी की। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेल एक शानदार पोजिशन हासिल किया है।

30वां शतक लगाकर टॉप 3 में आए रोहित

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 30वां शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग की बराबरी की है। वह वनडे सीरीज में शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

आपको बता दे कि वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 49 शतक जमाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जो सचिन की बराबरी करने से तीन शतक दूर हैं। इन दोनों के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और रिकी पोन्टिंग का नंबर है। रोहित शर्मा अपनी पारी के बाद आउट हो गए। उन्होंने 85 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। इसके बाद 9 चौके और 6 छक्के शामिल हैं।

फॉर्म में लौट आए कप्तान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड सीरीज के वनडे मैच में अपने फॉर्म में वापस आते दिखाई दे रहे हैं। रोहित का वनडे में तीन साल बाद पहला शतक हैं। इससे पहले उन्होंने 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाया था। इस शतक के साथ रोहित ने श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की भी बराबरी कर ली है। जयसूर्या ने बतौर ओपनर वनडे में 28 शतक जमाए हैं। रोहित का भी ये बतौर ओपनर 28वां वनडे शतक है।

 

Tags: टीम इंडिया कप्तान, न्यूजीलैंड सीरीज, रोहित शर्मा, सनथ जयसूर्या,