टी20 क्रिकेट की बादशाहत रोहित शर्मा के हांथो से फिर फिसली, इस खिलाडी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ का पहना नंबर 1 बल्ल्लेबाज का ताज़

By Akash Ranjan On August 17th, 2022
टी20 क्रिकेट की बादशाहत रोहित शर्मा के हांथो से फिर फिसली, इस खिलाडी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ का पहना नंबर 1 बल्ल्लेबाज का ताज़

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम जब तब बदल जाता है। कभी इस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराजमान हो जाते हैं तो कभी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) आ जाते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अंतर इतना कम है कि हर मैच के बाद ही इसमें बदलाव होता है। अब टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा रेस्ट पर हैं, लेकिन मार्टिन खेल रहे हैं। मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का आखिरी मैच 14 अगस्त को सबीना पार्क में खेला गया। इस मैच को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया। लेकिन सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने 15 रन की अपनी पारी खेलकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मार्टिन गुप्टिल ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मार्टिन गुप्टिल

मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 15 रन की पारी खेलकर क्रिकेट के क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मार्टिन गुप्टिल के नाम 121 मैच में 3497 रन हैं। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 132 मैच में 3487 रन बनाए हैं। इसी के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट कोहली 99 मैच में 3308 रन के साथ हैं।

कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल एशिया कप होने तक नंबर एक रहने वाले हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा खिलाड़ी को पछाड़ने का कोई मौका रोहित शर्मा के पास नहीं है। अभी से पहले जुलाई में मार्टिन गुप्टिल नंबर एक बने थे, लेकिन केवल 48 घंटे के लिए ही उनके पास ये उपलब्धि रही थी। लेकिन इस बार एशिया कप तक मार्टिन गुप्टिल के पास ही रहेगा।

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज खिलाफ सीरीज जीती

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज वेस्टइंडीज में खेली जा रही है। जिसका अंतिम मैच सबीना पार्क में खेला गया। जहां न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर से सात विकेट खोकर 145 रन बनाए हैं। बदले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 19 ओवर्स में ही सीरीज जीत ली थी। 19 ओवर्स में मात्र दो विकेट खोकर 190 रन बना लिए। ये मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया तो वहीं कीवी टीम ने सीरीज जीती। मैच में मार्टिन गुप्टिल ने महज 15 रन की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड बना लिया है।

Tags: टी20, नंबर-1, मार्टिन गुप्टिल, रोहित शर्मा,