BAN vs IND: ‘टाँके लगे हैं…..’ रोहित शर्मा ने हार के बाद चोट पर दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या आखिरी ODI में होंगे टीम का हिस्सा?

By Adeeba Siddiqui On December 8th, 2022
रोहित शर्मा

भारत और बांग्लादेश के बीच बीते दिन यानी 7 दिसंबर की तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम को हार हाथ लगी साथ ही टीम को एक बड़ा झटका लगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए और उनकी चोट बेहद गंभीर थी जहां मैदान में ही उनके हाथ से खून निकलने लगा. लेकिन चोटिल होने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा का जो प्रदर्शन मैच में देखने मिला उसने है किसी को खूब प्रभावित किया और खूब सुर्खियां बटोरी.

रोहित शर्मा ने चोट पर दिया अपडेट

भारत बांग्लादेश के मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह चोटिल हो बैठे. वहीं चोट के कारण वो मैदान से बाहर भी गए. इसके बाद वो भारत की पारी के दौरान चोटिल होने के बाद भी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और टीम के लिए बेहद किफायती प्रदर्शन किया.

उन्होंने इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए रनों की बरसात की. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में जबरदस्त अर्धशतक जड़ा. रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने आए तो उनके हाथों में पट्टी नजर आई वहीं बीसीसीआई ने उनकी चोट लेकर ट्वीट किया और बताया,

‘टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग के दौरान अंगूठे चोट लग गई, बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है और फिलहाल उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।’

अपनी इस चोट के बारे में रोहित शर्मा ने कहा,

‘ईमानदारी से अंगूठा बहुत सही नहीं है. अंगुली में कुछ डिसलोकेशन (हड्डी हिली हुई) है, लेकिन फ्रैक्चर नहीं है. यही वजह है कि मैं मैदान पर आकर बल्लेबाजी कर सका.’

तीसरे वनडे मैच में कर सकते हैं आराम

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं जिसके कारण अब कयास लगाए जा रहे हैं की रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलते नहीं नजर आएंगे. रोहित की चोट बेहद गंभीर है और इसके लिए उन्हें टांके भी लगे हैं वहीं कुछ डिस्कोलेशंस भी हुए हैं.

इन सब को देखते हुए मुमकिन है की रोहित तीसरे मैच से आराम ले लें. वहीं बीते दिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस बात का खुलासा किया है की रोहित शर्मा तीसरे मैच का हिस्सा नहीं होंगे और वो एक स्पेशलिस्ट को अपनी चोट के लिए संपर्क करना चाहते हैं और इसके लिए वो मुंबई लौटेंगे.

आपको बता दें भारतीय टीम के हाथ से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज पहले ही निकल चुकी है क्योंकि बांग्लादेश पहले ही सीरीज के दो मुकाबले जीत कर 2–0 से भारतीय टीम के आगे है. अब ऐसे में 10 दिसंबर को होने वाला सीरीज का तीसरा मुकाबला भारतीय टीम हारे चाहे जीते बाजी तो हर हाल में सीरीज को बांग्लादेश के ही मत में जानी है.

Tags: रोहित शर्मा,