“ऋतुराज गायकवाड़ का भारतीय टीम में जगह बनाना नामुमकिन”, रविचंद्रन अश्विन ने दिया बेहद अजीबोगरीब बयान

By Adeeba Siddiqui On December 8th, 2022
ऋतुराज गायकवाड़

भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अपने जबरदस्त फॉर्म के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऋतुराज का मौजूदा फॉर्म सबको प्रभावित कर रहा है. हाल में खेली गई भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज का बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला. इससे पहले उनका यही फॉर्म सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने मिला था. आईपीएल में भी गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आते हैं और यहां भी उनका धाकड़ प्रदर्शन दिखा था.

ऋतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन की जहां हर कोई तारीफ कर रहा है वहीं भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का मानना है ऋतुराज अभी भी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के सक्षम नहीं हैं. चलिए जानते हैं पूरा मसला.

रविचंद्र अश्विन का ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर बयान

भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का मानना है की भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आज अपने बेहतरीन फॉर्म में भलेही चल रहे हैं मगर फिर वह अभी भारतीय टीम ने जगह बनाने में सफल नहीं हो पाएंगे. अश्विन ने इस बारे में बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो में कहा,

‘ऋतुराज गायकवाड़ भारत से हैं तो वह किसकी जगह लेंगे? रिप्लेस करने की बात छोड़िए यह देखिए किससे उनका मुकाबला है. शिखर धवन, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी ओपनिंग कर रहे हैं.’

अश्विन ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा,

‘भारत वास्तव में क्रिकेट खेलने के लिए कठिन देश बनता जा रहा है. मेरा मतलब है कि एक पोजिशन के लिए कितना कंपटीशन है. ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया. मुझे यकीन है कि चेन्नई सुपर किंग्स के सभी प्रशंसक काफी खुश होंगे. ऋतुराज गायकवाड़ कुछ ही समय में पूरे विश्व में शोहरत पाएंगे.’

अश्विन ने आखिर क्यों कहा ऐसा

भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए अश्विन की ये बातें बेहद चौकाने वाली थी. लेकिन कहीं न कहीं देखा जाए तो बातों में सच्चाई भी है. भारत के मौजूदा सलामी बल्लेबाज की जगह लेना मजाक नहीं है. कई खिलाड़ी हैं जो अनुभव के साथ साथ अच्छा फर्म भी रखते हैं और इस जगह के लिए मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ का सबको पछाड़ते हुए इस मकाम तक पहुंचना बिकुल न मुमकिन सा है.

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, रविचंद्रन अश्विन,