रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन संभालेंगा भारतीय टीम की कमान, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में किए बड़े खुलासे

By Adeeba Siddiqui On December 8th, 2022
(रोहित शर्मा) राहुल द्रविड़

रोहित शर्मा: भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है जहां उसे तीन मैचों की वनडे और 2 टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आगाज 4 दिसंबर को हुआ था, और अब तक इस सीरीज का दो मैच खेला जा चुका है. सीरीज के दोनो मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी बीते दिन चोटिल हो गए जिसके कारण अब उन्हें सीरीज के तीसरे मैच से आराम दिया जाएगा.

ऐसे में कयास है की भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी जा सकती है. इतना ही नहीं भारतीय टीम के हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक और बात का खुलासा किया और बताया कि भारतीय टीम की कमान बांग्लादेश के खिला टेस्ट मैच में भी के एल राहुल ही संभालते दिखेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा की चोट तब तक ठीक नहीं हो पाएगी.

रोहित के टेस्ट सीरीज में खेलने पर सस्पेंस

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं की रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे से आराम दिया जा सकता है और वो इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

इतना ही नहीं भारत को बांग्लादेश के साथ वनडे के बाद दो टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. जैसे की कप्तान रोहित शर्मा की चोट गंभीर है और उससे उभरने के लिए उन्हें वक्त लगने वाला है. ऐसे में मुमकिन है की उन्हें टेस्ट सीरीज से भी आराम दिया जा सकता है.इस मुद्दे को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया और कहा,

” इतना तय है कि रोहित अगला मैच नहीं खेल रहे. आगे क्या होगा अभी कह नहीं सकते. फिलहाल, रोहित बेहतर इलाज के लिए मुंबई जा रहे हैं . वो वहां एक्सपर्ट्स से मिलेंगे फिर देखते हैं कि क्या होता है. लेकिन, वो टेस्ट मैच के लिए लौटेंगे, इसे लेकर अभी मैं स्योर नहीं हूं.”

केएल राहुल संभाल सकते हैं टीम की टेस्ट में कमान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की चोट को लेकर भारतीय हेड कोच रह द्रविड़ ने अपने बयान में इस मुद्दे पर बात करी. राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में रोहित शर्मा को लेकर बड़ी अपडेट्स दी. राहुल द्रविड़ ने बताया की कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वो अपनी इंजरी के लिए स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहते हैं और इसके लिए वो मुंबई वापस आएंगे.

वहीं उन्होंने एक और बात बताई की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसको लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. अब अगर रोहित शर्मा टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो कयास हैं की भारतीय टीम की कमान सीरीज में केएल राहुल संभालते दिखेंगे. राहुल द्रविड़ के इस बयान से दो बातें स्पष्ट हैं.

Tags: केएल राहुल, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा,