राहुल द्रविड़ ने बताया क्या आखिरी वनडे मैच में खेलेंगे रोहित शर्मा और दीपक चाहर, कुलदीप सेन का भी बताया फ्यूचर

By Adeeba Siddiqui On December 8th, 2022
राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आज यानी 7 दिसंबर को दुसरा मुकाबला खेला गया. आज के इस मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत हासिल करी. भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला बेहद भारी रहा. टीम को मैच में तीन बड़े झटके लगे.

भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी एक के बाद एक करके चोटिल हो गए, जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा. वहीं अब भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इन खिलाड़ियों के लेकर बड़ा बयान दिया है.

राहुल द्रविड़ का बयान

भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हो गए. ये तीन खिलाड़ी रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, युवा गेंदबाज कुलदीप सेन और दीपक चाहर. वहीं अब जाकर इन खिलाड़ियों को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिताया है की अब ये तीन खिलाड़ी अपनी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेलते दिखेंगे.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज से पहले भारत वापसी करेंगे, और यहां वो किसी स्पेशलिस्ट से अपनी चोट को लेकर कंसल्ट करेंगे. वहीं दूसरी ओर कुलदीप सेन और दीपक चाहर की गंभीर चोटों को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर कर दिया है.

IND vs BAN: तीसरा वनडे मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच टीम मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा. अभी तक इस सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और दोनो में ही बांग्लादेश ने भारत पर जीत हासिल करी है. सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला गया जिसमें बांग्लादेश ने भारत पर 1 विकेट से जीत हासिल करी. वहीं आज यानी 7 दिसंबर को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने एक और बार बाजी मारते हुए भारत पर 5 रनों से जीत हासिल करी.

दो बार जीत के साथ बांग्लादेश की टीम सीरीज में 2–0 की बढ़त पर है. अब ऐसे में तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश जीत हासिल करते हुए सीरीज को पूर्ण बहुमत से अपने नाम करना चाहेगी. वहीं भारतीय टीम अपनी इज्जत बचाने का प्रयास करते हुए आखिरी सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेगी.

Tags: IND vs BAN, कुलदीप सेन, दीपक चाहर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा,