दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से प्लेइंग 11 में कौन, रोहित शर्मा ने बताया आखिर कौन होगा टीम का हिस्सा

By Twinkle Chaturvedi On September 26th, 2022
कार्तिक और ऋषभ को टीम में रखने की दुविधा में फंसे भारतीय टीम को मिला हल, रोहित शर्मा ने बताया आखिर कौन होगा प्लेइंग का हिस्सा

रोहित शर्माः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने हाल ही में आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर शानदार खेल दिखाया हैं। इस सीरीज में  हर मैच में भारत को एक नए हीरो की सौगात हुई हैं। विराट कोहली (VIRAT KOHLI) जो पहले दो मैचों में फीके थे लेकिन आखिरी मैच में अपना चेस मास्टर रूप दिखाते हुए नजर आए।

अब भारत के अगले परीक्षा की बारी हैं। भारतीय टीम 28 सिंतबर से साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA)  के साथ घरेलू सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। ऋषभ पंत (RISHABH PANT) जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान सिर्फ एक मैच खेलते हुए नजर आए थे। जहां उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी।

बाकी दो मैचों में दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) को पंत से पहले रखा गया। साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी दोनों में से कोई एक ही प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हुए नजर आएंगे। हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने इस बात को लेकर खुलासा किया हैं।

ऋषभ और कार्तिक में से किसे मिलेगा मौका

भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (RISHABH PANT) पिछले कुछ समय से शानदार खेल नहीं दिखा पा रहे हैं। एशिया कप के दौरान ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों टीम का हिस्सा थे लेकिन पूरी तरह से हमें दोनों का खेल देखने को नहीं मिला। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दिनेश कार्तिक दूसरे टी20 मैच को अपने शानदार गेंदबाजी से जीताते हुए दिखे थे।

ऋषभ पंत अपना कमाल मिले हुए एक मौके पर नहीं दिखा पाए। साऊथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में दोनों खिलाड़ियों को लेकर भारत की योजना पर कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने अपना बयान दिया हैं। रोहित शर्मा ने कहा हैं-

“प्लेइंग इलेवन में दोनों का खेलना स्थिति पर निर्भर करेगा, मुझे नहीं पता कि साऊथ अफ्रीका के खिलाफ हम क्या करेंगे। हम बस केवल उनकी गेंदबाजी लाइन-अप देखेंगे और उसके आधार पर निर्णय लेंगे कि कौन सा लाइन-अप के लिए सही होगा।”

कार्तिक को और मौके मिलने चाहिए- रोहित शर्मा

ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को टीम में एक साथ रखना टीम के लिए एक बड़ा मुश्किल का काम नजर आ रहा हैं। दोनों की बैटिंग पोजिशिन भी सेम हैं। जहां पर यह बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं वहां तब तक या तो खेल खत्म हो जाता हैं या फिर एक या दो शॉर्ट पीछे रहते हैं। दोनों को ही मौके कम मिलते नजर आ रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुए कहा-

“टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहती हैं। एशिया कप में दोनों हमारी लिस्ट में थे लेकिन मुझे लगता हैं कि दिनेश को और मौके मिलने चाहिए। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होने केवल 3 गेंदे खेली हैं और यह पर्याप्त नहीं हैं। पंत को एक मैच में मौका मिला था जहां वह उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।”

Tags: ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,