रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रच दिया था इतिहास, विराट और धोनी को छोड़ दिया पीछे

By Sameeksha dixit On August 30th, 2022
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रच दिया था इतिहास, विराट और धोनी को छोड़ दिया पीछे

रोहित शर्मा: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ जीत काफी मजेदार रही, T20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में एक बार फिर से अपनी विजय पताका लहरा दी. हालांकि, एक बार अपनी कप्तानी में एशिया कप जीत चुके रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत की है. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे टीम इंडिया के कप्तान एक ऐसा कारनामा किया हैं जो किसी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया आइए जानते हैं पूरी खबर

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के धाकड़ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप में कुल 32 मैच खेले है. वनडे फॉर्मेट में कुल 22 मैच ओर T20 फॉर्मेट में 10 मैच खेल चुके हैं. पिछले एशिया कप की विजेता टीम (भारतीय टीम) के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने लगातार 7 बार एशिया कप खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया हैं. वो ऐसा करने वाले एक लौते भारतीय खिलाड़ी बने हैं. आपको बता दें कि, रोहित शर्मा साल 2008 से लगातार इस बड़े टूर्नानेंट में खेलते दिख रहे हैं.

एशिया कप में Rohit Sharma का रहा अच्छा प्रदर्शन

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एशिया कप में आंकड़ों की बात करे तो, जैसा हम आगे बता चुके है की उन्होंने वन-डे फॉर्मेट में कुल 22, T20 में 10 मैच खेल चूके है. वन-डे फॉर्मेट में उन्होंने 22 मैचों में कुल 745 रन जड़े हैं. साथ ही उनका औसत 46 से भी ज्यादा रहा हैं. T 20 फॉर्मेट में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक T 20 के कुल 10 मैच खेले है जिसमें 31.10 की औसत से 311 रन जड़े है और उनका हाई स्कोर 89 रन का रहा है.

भारत ने लिया पिछले टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला

Team India के जीतने के बाद भारत में ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान के इस फैन ने भी मनाया जश्न ,कर दिया हार्दिक पांड्या को किस, देखें Video

भारत बनाम पाक – मैच में रोहित शर्मा के लिए गए, पहले गेंदबाज़ी के फैसले को सही साबित किया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को भुवनेश्वर कुमार ने 10 रन ही मैदान से बहार का रास्ता दिखाया. इसके बाद फखर ज़मान को आवेश खान ने आउट किया सलामी बल्लेबाज़ रिजवान (43 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ भारत के सामने टिक ना सका ओर पूरी पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 146 रन पर ही सिमट गई.

हालांकि, भारतीय टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही, रोहित शर्मा भी इस मैच में कुछ खास करते नहीं दिखें और केएल राहुल जीरो पर ही आउट हो गये थे. लेकिन विराट कोहली (35 रन, 34 गेंद ) और रविंद्र जडेजा (35 रन, 29 गेंद) की बेहतरीन पारी खेली. इस मैच में जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 33 रनो की जबरदस्त पारी खेल पाकिस्तान को धुल चटाई. हालांकि, पाकिस्तान टीम के मोहम्मद नवाज़ ने तीन विकेट झटके लेकिन फिर भी पाकिस्तान जीत ना सका.

READ MORE: क्रिकेट के ये 5 Player एक बार बन चुके हैं बहरूपिए, इस लिस्ट में Sourav Ganguly से लेकर महिला क्रिकेटर तक का नाम शामिल

Tags: एशिया कप, टीम इंडिया, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,