IND vs ENG: “हम पहले से ही घबराए थे…”- इंग्लैंड से लोहा लेने से पहले ही रोहित शर्मा की सेना का हो गया था बुरा हाल, कह डाली यह बड़ी बात

By Twinkle Chaturvedi On November 10th, 2022
रोहित शर्मा

रोहित शर्माः  टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के 63 रनों के चलते 169 रनों का टारगेट इंग्लैंड को दिया था। लेकिन इंडिया की बद से बद्तर गेंदबाजी के चलते भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हैं। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का क्या कहना हैं आइए जानते हैं-

यह भी पढ़े- IND vs ENG: हार तुम्हारी मर्जी पर हमारी इज्जत क्यों उतारी- भारत की 10 विकेट से शर्मनाक हार देख फैंस का दिमाग गया सनक, जमकर सुनाई खरी-खोटी

हम दबाव नहीं संभाल पाए- रोहित शर्मा

भारत आज बल्लेबाजी करते हुए तो एक टोटल खड़ा करने में कामयाब हुई लेकिन टीम गेंदबाजी में मार खा गई टीम दबाव को संभाल नहीं पाई जिसकी बात रोहित शर्मा ने भी कबूली हैं। बारत आज 1 भी विकेट नहीं चटका पाई आज की गेंदबाजी देखकर लगा भारत इतनी कमजोर तो कभी नहीं थी। 10 विकेट से हार के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा-

“आज यह जिस तरह से बदल गया, उससे मैं बहुत निराश हूं। हमने उस स्कोर को हासिल करने के लिए बैकएंड पर अच्छी बल्लेबाजी की। हम गेंद से सही नहीं थे, आज हम टर्न अप नहीं कर सके। यह नॉकआउट मैचों में दबाव को संभालने के बारे में है। इन सभी लोगों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है। ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं, यह सब शांत रहने के बारे में है। हम शुरुआत में घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला।”

हम योजनाओं पर अम्ल नहीं कर पाए- रोहित शर्मा

भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले जिम्बाब्वे को 115 रनों पर ऑलआऊट कर दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ वाला मैच भी भारत के लिए मुश्किल ही था। आज टीम अपनी किसी भी योजना को काम में नहीं ला सकी और हार गई। रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुए कहा-

“मुझे लगा कि यह पहले ओवर में थोड़ा सा स्विंग हुआ, लेकिन सही क्षेत्रों से नहीं। जब हमने पहला गेम जीता था, तो इसने काफी चरित्र दिखाया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था। मुझे लगा कि 9 ओवर में 85 रनों का बचाव करना मुश्किल था, लेकिन हमने हिम्मत की और अपनी योजनाओं को अंजाम दिया। आज ऐसा नहीं कर सका, और जब आप अपनी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं करते हैं, तो आप मुश्किल में पड़ जाते हैं।”

यह भी पढ़े- IND vs ENG: 10 विकेट की मार खाकर भारत लौटेगी टीम इंडिया, इन 3 कारणों ने चूर-चूर किया वर्ल्ड कप जीतने का सपना

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,