IND vs ENG: 10 विकेट की मार खाकर भारत लौटेगी टीम इंडिया, इन 3 कारणों ने चूर-चूर किया वर्ल्ड कप जीतने का सपना

By Twinkle Chaturvedi On November 10th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के 63 रनों के चलते 169 रनों का टारगेट इंग्लैंड को दिया था। लेकिन इंडिया की बद से बद्तर गेंदबाजी के चलते भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हैं। इंग्लैंड की टीम इस जीत से फाइनल में पहुंच चुकी हैं। आज भारत की शर्मनाक हार के पीछे 3 कारण रहे हैं आइए आपको बताते हैं-

यह भी पढ़े- IND vs ENG:;हार तुम्हारी मर्जी पर हमारी इज्जत क्यों उतारी- भारत की 10 विकेट से शर्मनाक हार देख फैंस का दिमाग गया सनक, जमकर सुनाई खरी-खोटी

1. पावरप्ले में भारत नहीं गिरा पाई एक भी विकेट

पावरप्ले किसी भी खेल का सबसे अहम हिस्सा होती हैं यहां से एक या दो विकेट सारा गेम बदलने का काम करती हैं और पावरप्ले ही टीम के जीत का कारण बन जाती हैं। इंग्लैंड ने आज बल्लेबाजी करते हुए अपने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया।

उन्होने 6 ओवर में 63 रन बना डाले थे जो कि काबिलेतारीफ था। भारतीय गेंदबाज पावरप्ले में पूरी तरह फ्लॉप हुए यहां से एक विकेट भारत को मैच जीताने का काम और गेम में रहने का काम करती। लेकिन भारत दूसरी पारी में कहीं भी गेम में नहीं थी टीम ने लड़ाई ही नहीं की।

2. गेंदबाजी के साथ कैच पकड़ने में फ्लॉप हुई भारत

आज भारत की गेंदबाजी काफी ज्यादा शर्मनाक थी भारत अब तक अपने सारे मैचों में अच्छी खासी गेंदबाजी करती हुई नजर आयी हैं। तेज गेंदबाज इस वर्ल्ड कप में अच्छे नजर आए लेकिन आज वह पूरे तरह से फ्लॉप रहें। भुवी ने नई गेंद से शुरूआत करते ही खराब खेल दिखाया भुवी के साथ-साथ बाकी गेंदबाजो का भी यही हाल था कोई भी गेंदबाज एक विकेट तक नहीं निकाल पाया।

आज सूर्यकुमार यादव जो अमूमन कैछ छोड़ते नहीं हैं वह भी कैच छोड़ते हुए नजर आए। नॉकआऊट मुकाबले में ऐसा खराब प्रदर्शन कभी आपको जीत नहीं दिलवाता हैं जिसके चलते भारत को भी हार का सामना करना पड़ा हैं। आज भुवी ने 2 ओवर में 25 रन, अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में 15 रन, अक्षर पटले ने 4 ओवर में 30, मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 39, अश्विन ने 2 ओवर में 27 और हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 34 रन दे डालें।

3. सूर्या का नहीं चला बल्ला

हम देखते आए हैं अमूमन जिस भी गेम में सूर्या का बल्ला नहीं चलता हैं टीम मैच हार जाती हैं। सूर्यकुमार यादव नंबर-1 बल्लेबाज हैं जिसके चलते उनसे उम्मीद भी ज्यादा रहती हैं। आज सूर्या बस 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सूर्या के जाने के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारियों के चलते बारत 168 रनों पर पहुंची थी जो कि एक अच्छा खासा स्कोर था लेकिन हमारी खराब गेंदबाजी के चलते ‘rc को आज हार का सामना करना पड़ा और वापस से भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना चूर-चूर हो गया हैं।

यह भी पढ़े- IND vs ENG : सच हुआ 1992 वर्ल्डकप का संयोग! सेमीफइनल में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराया, अब फाइनल की जंग पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम,