IND vs ENG : सच हुआ 1992 वर्ल्डकप का संयोग! सेमीफइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, अब फाइनल की जंग पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच

By Akash Ranjan On November 10th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्डकप (T20 WORLD CUP) का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एडिलेड (Adelaide) के मैदान में खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिली। जिसमे पाकिस्तान ने बाज़ी मारते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जबकि दूसरी टीम के लिए आज भारत इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच भिड़ंत देखने को मिली।

वही इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 170 रन बना कर इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ इंग्लैंड की इस जीत से अब इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी और आखिरी टीम बन गई है। अब 13 तारीख को फाइनल की जंग में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में क्या एडिलेड में पार होगा 200 का आंकड़ा, जानें क्या कहती हैं पिच रिपोर्ट?

भारत की पारी, 20 ओवर में 168/6

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। इंग्लिश टीम को 169 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला। टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक आखिरी गेंद पर हिटविकेट आउट हुए। उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन बनाए।

हार्दिक और कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद 27 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 14 रन बनाए। ऋषभ पंत छह और केएल राहुल पांच रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन एक भी गेंद खेले बगैर शून्य पर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने चार ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए। क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने एक-एक सफलता अपने नाम की।

इंग्लैंड की पारी, 16 ओवर में 170

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। पावरप्ले में इन दोनों ने मिलकर 63 रन बनाए। इसके बाद मैच में इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में पंहुचा। इंग्लैंड ने नौ ओवर में बिना किसी नुकसान के 91 रन बना लिए। इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 66 गेंद पर 78 रन बनाने रह गए।

एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन बनाकर नाबाद रहे। और कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन बनाकर इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। वही इस जीत के साथ इंग्लैंड की इस जीत से अब इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी और आखिरी टीम बन गई है। अब 13 तारीख को फाइनल की जंग में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा।

IND vs ENG : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेट कीपर और कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।

Tags: टी20 वर्ल्डकप, भारत और इंग्लैंड, सेमीफाइनल,