महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तान नहीं बन पाएंगे Rohit Sharma, एशिया कप में खुद ही कर डाली ये 3 बड़ी चूक

By Satyodaya On September 9th, 2022
महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तान नहीं बन पाएंगे Rohit Sharma, एशिया कप में खुद ही कर डाली ये 3 बड़ी चूक

एशिया कप 2022 की शुरुआत में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने ग्रुप चरण में गजब का प्रदर्शन किया। लेकिन टीम को प्रचार के मुकाबलों में फ्लॉप हो गई। पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों भारत को हार देखने को मिली हार के कारण से भारत एशिया कप के बाहर होने की कगार पर आ गई है। लगातार दो मैच हारने के बाद अब बहुत ही कम संभावना है कि भारत फाइनल में पहुंच पाए उसे फाइनल में जाने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करनी पड़ेगी।

ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की उन खामियों पर नजर डालनी होगी, जिसकी वजह से एशिया कप में टीम का बुरा हाल हुआ।आइए जानते हैं ऐसी कौन सी खामियां हैं जिनको रोहित शर्मा को ठीक करना पड़ेगा।

छठे गेंदबाजी विकल्प की करी अनदेखी

एमएस धोनी जैसे कप्तान नहीं बन पाएंगे Rohit Sharma, एशिया कप में खुद ही कर डाली ये 3 बड़ी चूक

रोहित शर्मा की पहली गलती यह थी कि उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का प्रयोग ठीक से नहीं किया। अगर ऐसा किया होता तो बात कुछ और ही होती लगातार तीन की बागडोर को संभालने के लिए हिटमैन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन एशिया कप में ऐसा लग रहा है जैसे वह अपनी सबसे बड़ी ताकत को भूल चुके हैं दोनों ही मुकाबले में पांच गेंदबाजों के साथ रोहित उतरे जिसमें से पांचवें गेंदबाज हार्दिक पांड्या रहे।

छठे गेंदबाज के तौर पर रोहित के पास दीपक हुड्डा थे। दोनों ही मुकाबले में चहल और पांड्या के फ्लॉप होने के बाद भी रोहित ने छठी गेंदबाजी के विकल्प का प्रयोग नहीं किया। श्रीलंका के खिलाफ स्पिनरों ने बड़ा रुख खेल का मोड़ा, लेकिन उसके बाद भी रोहित ने हुड्डा की गेंदबाजी का प्रयोग नहीं किया।

गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं

एमएस धोनी जैसे कप्तान नहीं बन पाएंगे Rohit Sharma, एशिया कप में खुद ही कर डाली ये 3 बड़ी चूक

बतौर कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजों का सही तरह से इस्तेमाल करना नहीं आया। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह को शुरुआती ओवर में स्विंग प्राप्त हुई थी,लेकिन कप्तान में उन्हें एक ओवर डालने की ही परमिशन दी और फिर हटा दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर को डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों ने काफी धोया। फिर भी श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर को ही भेजा। भुवनेश्वर को डेथ ओवरों में अर्शदीप के सामने गेंदबाजी करना उनके बुरे फैसलों में से एक फैसला था। यदि वह श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप को पहले भेजते तो टीम को यह हाल से ना गुजरना पड़ता।

प्लेइंग इलेवन में बदलाव

एमएस धोनी जैसे कप्तान नहीं बन पाएंगे Rohit Sharma, एशिया कप में खुद ही कर डाली ये 3 बड़ी चूक

जब से एशिया कप की शुरुआत हुई, रोहित शर्मा ने तब से भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव ही किए हैं। ग्रुप चरण में यह बदलाव टीम के हक में साबित हुए। पर सुपर 4 के राउंड में यह टीम के लिए हार की वजह बन गए पहले मुकाबले में पंत की जगह दिनेश को टीम में शामिल किया, जिसके बाद सभी मुकाबले में उन्होंने डीके को ड्रॉप कर दिया और ऋषभ को स्थान दिया, तो वहीं जडेजा के चोट लगने के बाद उन्होंने दीपक को खेलने का अवसर दिया।

आवेश की तबीयत खराब होने की वजह से रवि बिश्नोई को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला। फिर श्रीलंका के खिलाफ उन्हें हटाकर अश्विन को वापस लाया गया। रोहित के इन बदलाव के कारण टीम पर दबाव बन गया जिस वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें-IND vs AFG: एशिया कप के आखिरी मुकाबले में रडार में रहेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, अगर नहीं टिक पाए तो फिर टूटना ही हैं लास्ट ऑप्शन!

Tags: एशिया कप 2022, केएल राहुल, पाकिस्तान, प्लेइंग-11, रोहित शर्मा, श्रीलंका,