IND vs AFG: एशिया कप के आखिरी मुकाबले में रडार में रहेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, अगर नहीं टिक पाए तो फिर टूटना ही हैं लास्ट ऑप्शन!

By Twinkle Chaturvedi On September 8th, 2022
IND vs AFG: एशिया कप के आखिरी मुकाबले में रडार में रहेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, अगर नहीं टिक पाए तो फिर टूटना ही हैं लास्ट ऑप्शन!

रोहित शर्माः एशिया कप 2022 (ASIA CUP) के सुपर-4 राऊंड का पांचवा मुकाबला भारत (INDIA) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच 8 सिंतबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका (SRILANKA) से 6 विकटों से हारा था। जिसके बाद टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पूरा पानी फिर गया।  भारत ने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम दोनों में ही अपना इंटेट नहीं दिखाया जो उनसे उम्मीद थी।

भारतीय टीम अगर यह मैच जीत भी गई तब भी वह फाइनल की ओर शायद की प्रवेश कर पाए। लेकिन यह मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बहुत तैयारी करवा सकता हैं। इस मुकाबले में सबसे बड़ी परीक्षा भारत की ओपनिंग जोड़ी की ही होनी हैं। आइए आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या रहेगी-

विश्व कप से पहले परीक्षा देगी भारत की ओपनिंग जोड़ी

विश्व कप से पहले परीक्षा देते नजर आएंगे रोहित शर्मा और केएल राहुल

एशिया कप के पूरे सीजम में अब तक सिर्फ हमें एक बार ही भारतीय ओपनिंग जोड़ी द्वारा शानदार साझेदारी देखने को मिली हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के पहले मुकाबले में हुई थी। जब कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और केएल राहुल (KL RAHUL) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से 54 रनों की साझेदारी निभाई थी। लेकिन इस एक मैच के अलावा हमें अब तक कोई अच्छी साझेदारी देखने को नहीं मिली।

श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा अपनी 72 रन की पारी से शानदार नजर आए। केएल सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इस पूरे एशिया कप में राहुल का बल्ला गरजा नहीं हैं। उनकी मौजूदगी पर शक नहीं किया जा सकता, वह टीम के लिए सबसे हम खिलाड़ी हैं। लेकिन कहीं न कहीं उनका फॉर्म टीम के लिए चिंता की बात जरूर हैं।

एशिया कप के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी की परीक्षा होती दिखाई देगी। क्योंकि ईशान किशन (ISHAN KISHAN) जैसे बल्लेबाज हैं जो ओपनिंग करते हुए शानदार काम करते हुए नजर आ चुके हैं। ईशान किशन जैसे खिलाड़ी की एंट्री भारत की ओपनिंग जोड़ी में हो सकती हैं अगर केएल राहुल फेल रहते हैं। मैनेजमेंट रोहित शर्मा और ईशान किशन के ओपनिंग के साथ जाकर केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में मौका दे सकती हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Tags: एशिया कप 2022, केएल राहुल, भारत बनाम अफगानिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,