IND vs SL: भारतीय टीम की इन 3 बड़ी गलतियों ने एशिया कप जीतने के मनसुबों को खराब करने में नहीं छोड़ी कोई कसर

By Twinkle Chaturvedi On September 7th, 2022
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ लाज़ बचाने के लिए 3 बड़े बदलाव करेंगे रोहित शर्मा, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

एशिया कप 2022 (ASIA CUP) के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला भारत (INDIA) और श्रीलंका (SRILANKA) के बीच 6 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जा रहा था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के 72 रनो की मदद भारत ने 174 रनों का टारगेट सेट किया था।

युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने अपने विकटों से भारत को मैच में लाने की कोशिश की थी। लेकिन अंत में श्रीलंका ने 6 विकटों से मैच जीत ही लिया। आज भारतीय टीम के हार के कारण रहे हैं, आइए आपको बताते हैं-

1. भारतीय टीम का फ्लॉप टॉप ऑर्डर

आज भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। पिछले मैच में अपने बल्लेबाजी से कहर मचाने वाले भारतीय बल्लेबाज आज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। केएल राहुल 6 रन बनाकर, विराट कोहली शून्य और सूर्यकुमार यादव 34 रनों की धीमी पारी के चलते आऊट हो गए। रोहित शर्मा के अलावा किसी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों द्वारा वह इंटेंट देखने को नहीं मिला।

सूर्या ने रोहित के साथ साझेदारी की। लेकिन उनकी पारी बहुत धीमी थी। सूर्या ने अपनी पारी में सिर्फ 1 चौका और 1 छक्का ही मारा। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद पूरी बल्लेबाजी क्रम बिखर गई। रोहित शर्मा के 72 रन और सब खिलाड़ियों के थोड़े-थोड़े रन से ही भारत 173 रन तक पहुंची ती। आज भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर ने निराश किया और यह हार का भी बहुत बड़ा कारण हैं।

2. भुवनेश्वर कुमार की खराब डेथ गेंदबाजी

इस वक्त भारतीय टीम में कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाजी नहीं हैं। ऐसे में भुवी की जिम्मेदारी पहले से भी ज्यादा हैं। भुवी शुरूआत में गेंदबाजी अच्छी करते हुए नजर आते हैं। लेकिन डेथ ओवरों में उनकी खराब गेंदबाजी टीम के हार का कारण बनती जा रही हैं। अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 रन बचाने की कोशिश की थी।

आज के मैच में आखिरी ओवर में 7 रन बचाने के लिए कमाल की डेथ गेंदबाजी की। लेकिन वैसा मंजर हमने भुवी की गेंदबाजी में नहीं देखा। 19वें सबसे अहम ओवर में श्रीलंका को 14 रन मिल गए। जहां से उनके लिए सब आसान ही हो गया। भुवनेश्वर कुमार की खराब डेथ गेंदबाजी आज भारत के हार का सबसे बड़ा कारण रही हैं।

3. पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों ने नहीं गिराए एक भी विकेट

श्रीलंका की बल्लेबाजी के पावरप्ले में भारतीय टीम एक भी विकेट नहीं निकाल पाई। भारत का लक्ष्य श्रीलंका को रोकने का था। लेकिन भारतीय टीम की बॉडी लेंग्वेज विकेट लेने वाली बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही थी। दोनों श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाजों ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए शानदार बल्लेबाजी की। जिसके दम पर उन्होने अपने जीत का बिगुल बजाया।

अगर भारतीय टीम पावरप्ले में विकेट चटका पाती थी तो श्रीलंका दबाव में आती। और दबाव में आकर टीम गलतियां जरूर करती। जो भारतीय टीम इस्तेमाल कर उसे अपने हक में भुना सकती थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों द्वारा कोई भी दबाव श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर बन नहीं पाया। उनके ओपनर बल्लेबाजो ने मैच आधा जीतवा दिया था।

Tags: एशिया कप 2022, भारत बनाम श्रीलंका, भारतीय क्रिकेट टीम, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा,