बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी अब हो गए किंग विराट कोहली के दिवाने, तारीफ में कह गए बहुत बड़ी बात

By Tanu Chaturvedi On October 29th, 2022
रोजर बिन्नी

टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विराट कोहली की शानदार की पारी के बाद सभी उनके फैन हो गए हैं। श्रीसंत जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी पारी की सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं। इसी क्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Rogar Binny) भी विराट के सुपर फैन हो गए हैं।

अपने पहले मैच में टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और उसके बाद नीदरलैंड्स के साथ मैच में टीम ने बड़ी जीत हासिल की। दोनों मैचों में शानदार जीत के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट की पारी एक सपने की तरह है।

क्या बोले बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी

रोहित, राहुल, सूर्यकुमार के जल्द आउट होने के बाद विराट कोहली ने जिस तरह पारी को संभाला वो काबिल-ए-तारीफ था। बारले से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दोनों मैचों में जीत के बाद कहा,

“यह मेरे लिए सपने जैसा था। कोहली ने जिस तरह से बॉल को बाउंड्री के पार पहुँचाया वो अविश्वसनीय था। यह एक शानदार जीत थी. हमने ऐसे ज्यादा मैच नहीं देखे है जब ज्यादातर समय पाकिस्तान भारत पर दबाव बनाती हुई दिखती है लेकिन भारत एक दम अचानक कमबैक करते हुए मैच को अपने नाम कर लेती है।”

कोहली के प्रदर्शन को लेकर हुए खुश

कोहली के खुद को साबित करने वाले सवाल का जवाब देते हुए रोजर बिन्नी (Rogar Binny) ने कहा,

“कोहली को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर है और उनके जैसा प्लेयर दबाव में और भी बेहतरीन प्रदर्शन करता है। जब भी आप कोई मैच हारते हैं तो वो आपको हार नहीं बल्कि इंडिया ने किस तरह से मैच खेला है उसको लेकर खुश होना चाहिए। यह अच्छा है कि जूनियर टीमें आ रही हैं। जिंबाब्वे और आयरलैंड ने इस टी20 वर्ल्ड कप में यह साबित किया है। अब आप छोटी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते। वे आपको आसानी से हरा सकते हैं। मुझे लगता है कि अब पाकिस्तान के लिए (सेमीफाइनल) में जगह बनाना मुश्किल होगा।”

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम पाकिस्तान, रोजर बिन्नी, विराट कोहली,