बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी को आया नोटिस, उनकी बहू है इस नोटिस की वजह, छोड़ना पड़ सकता है पद

By Tanu Chaturvedi On November 30th, 2022
रोजर बिन्नी

टी20 वर्ल्ड के बाद से बीसीसीआई को लेकर चर्चा काफी तेज हो चुकी है। आपको बता दें कि ये खबर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी से जुड़ी हुई है। दरअसल, रोजर बिन्नी के खिलाफ उन्हीं के बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर विनीत सरीन ने बिन्नी को हितों के टकराव का नोटिस भेजा है।

रोजर बिन्नी को बहू के कारण मिला नोटिस

यह मामला रोजर बिन्नी की बहू के वजह से गर्माया है। बिन्नी की बहू स्टार हैं, वो स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती है जिसे भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के मीडिया अधिकार हासिल हैं। ये हालांकि पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई में हितों के टकराव का मामला उठा है और इसकी शिकायत हुई है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं।

बीसीसीआई ने भेज नोटिस

सरन ने 21 नवंबर को जारी नोटिस में कहा,आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के आचरण अधिकारी को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं। आपको निर्देश दिया जाता है कि शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया 20 दिसंबर 2022 को या इससे भी पहले दें। इस प्रतिक्रिया के समर्थन में हलफनामा भी दायर किया जाना चाहिए।

पिछले ही महीने रोजर बिन्नी ने सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने। रोजर बिन्नी उस समय टीम का हिस्सा थे जब 1983 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था। बिन्नी पर यह सवाल पहली बार नहीं उठा है, ऐसे बीसीसीआई में हितों के टकराव का मामला उठा है और इसकी शिकायत हुई है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। आपको बता दें कि रोजर के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। इसके साथ ही रोजर बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेल चुके हैं।

Tags: बीसीसीआई, बीसीसीआई अध्यक्ष, रोजर बिन्नी, स्टुअर्ट बिन्नी,