रिकवरी के बीच Rishabh Pant ने शेयर किया दिल तोड़ने वाला पोस्ट, देखकर आप भी हो जाएंगे दुखी, जानिए क्या है पूरा मामला

By Deepansha kasaudhan On May 2nd, 2023
Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले काफी समय से टीम से बाहर है। आपको बता दें कि, उनका कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद से वह बाहर चल रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी, जिससे ठीक होने में थोड़ा और समय लगेगा। इसी रिकवरी के बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे सुनने के बाद आप भी दुखी हो जाएंगे। आपको बता दें कि, यह पोस्ट उनकी सेहत को लेकर नहीं बल्कि क्रिकेटर की लाइफ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सोनेट क्रिकेट क्लब को लेकर है।

RISHABH PANT के नाम से वानखेड़े में हो गई नारेबाजी, मैच में फैंस ने कहा ‘गेट वेल सून ऋषभ पंत’

Rishabh Pant ने शेयर किया पोस्ट

आपको बता दें कि, दिल्ली स्थित वेंकटेश कॉलेज का है, जिसमे सोनेट क्रिकेट क्लब भी मौजूद है। इस क्लब के कोच तारक सिन्हा ने एकेडमी से टीम इंडिया को कई बड़े खिलाड़ी भी दिया है। अब खबर आ रही है कि इस एकैडमी को वेंकटेश्वर कॉलेज से हटाया जा रहा है। जिसके लिए बकायदा नोटिस भी दिया गया। इसी क्लब में क्रिकेटर ऋषभ पंत ने भी खूब मेहनत की थी और वह आज टीम इंडिया के सफल क्रिकेटर भी हैं। इस क्लब के कॉलेज से बाहर जाते हुए वह काफी ज्यादा दुखी और इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा है।

Rishabh Pant

Rishabh Pant

Rishabh Pant का पोस्ट वायरल

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, मेरे क्लब का इस तरह का हाल देखना काफी दुखद है। जहां से कई सारे इंटरनेशनल क्रिकेटर निकले हैं। उसी सोनेट क्लब को बाहर किया जाना निराशाजनक है। इस क्लब ने मेरे जैसे कई खिलाड़ियों को तैयार किया है। ये हम सभी के लिए एक घर की तरह है।

ऋषभ पंत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि, हमने हमेशा कॉलेज के बनाए नियमों का पालन किया है। मैं वेंकटेश्वर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी से फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहता हूं, क्योंकि सोनेट क्लब सिर्फ एक क्लब नहीं है यह एक विरासत संस्थान की तरह है। कई उभरते क्रिकेटरों के लिए एक घर है। ऋषभ पंत के अलावा और भी कई लोगों ने इस पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी हैं। हालांकि अब ये देखना है कि इस मामले में आगे क्या फैसला आता है।

Tags: ऋषभ पंत, दिल्ली स्थित वेंकटेश कॉलेज, सोनेट क्रिकेट क्लब,