RISHABH PANT के नाम से वानखेड़े में हो गई नारेबाजी, मैच में फैंस ने कहा ‘गेट वेल सून ऋषभ पंत’

By Tanu Chaturvedi On January 4th, 2023
ऋषभ पंत

भारत में श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया से बाहर और हाल ही में एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत को लेकर दर्शकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। बता दें कि रुड़की अपने घर जाते समय ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है, उन्हें दुर्घटना में काफी चोटें भी आई थीं। लेकिन मैच के दौरान ऋषभ को लेकर स्टेडियम में क्या हुआ आपको बताते हैं…

गूंजा ऋषभ पंत का नाम

स्टेडियम में जब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया मैच खेल रही थी, तभी स्टेडियम में दर्शकों ने नारेबाजी कर ऋषभ के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। फैंस ने अपने चाहेते सुपरस्टार को याद किया और उनके लिए दुआ की। वहीं, कुछ फैंस हाथ में प्लेकार्ड लेकर आए थे जिसपर, ‘गेट वेल सून ऋषभ पंत’ लिखा हुआ था। पंत को एक्सीडेंट में पीठ, लोअर बैक, पैर, सिर यानी पूरे शरीर में गंभीर चोट आई थी। वह अगर हिम्मत कर कार से नहीं निकलते तो उनकी जान भी जा सकती थी।

क्या आईपीएल में नजर आएंगे पंत

ऋषभ पंत को एक्सीडेंट में काफी चोट आई है, जिसके बाद आईपीएल में उनका खेलना कुछ मुश्किल लग रहा है। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। पूर्व भारतीय कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक बनने वाले सौरव गांगुली ने हाल ही में ऋषभ को लेकर बातें कही थीं। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने पंत के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा,

‘मैं उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं, बस इतना ही कह सकता हूं। आप जानते हैं कि जिंदगी में चीजें होती रहती हैं और आपको आगे बढ़ने की जरूरत है, इसलिए उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और वापसी की राह पर लौटेंगे।

Tags: आईपीएल, ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स,