संजू सैमसन को पीछे रख क्यों ऋषभ पंत को दिया जाता है टीम इंडिया में लगातार मौका, अब सामने आई उसकी वजह

By Tanu Chaturvedi On November 30th, 2022
संजू सैमसन

टीम इंडिया में संजू सैमसन को पीछे रख विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को मौका दिया जाता है। इसको लेकर बहस काफी बढ़ गई है। टीम इंडिया के चयनकर्ता और टीम कप्तान रोहित शर्मा संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत पर इतना भरोसा इसलिए भी जमा पा रहे हैं क्योंकि ऋषभ पंत का डेब्यू संजू से कहीं अच्छा हुआ था। इस बारे में पूरी जानकारी हम आपको देंगे…

संजू सैमसन के डेब्यू से भी पड़ा प्रभाव

दरअसल, टीम इंडिया में जब विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत होती है, तो संजू सैमसन को पीछे छोड़ ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया जाता है। संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं लेकिन सैमसन का डेब्यू 2015 में हुआ था लेकिन वो अपनी पारी में कुछ खास खेल नहीं खेल पाए थे। वहीं, उनकी जगह ऋषभ पंत डेब्यू के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलकर चर्चा में आ गए थे।

महेंद्र सिंह धोनी के बाद नहीं मिला कोई नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया को अभी तक नहीं मिल पाया है। संजू सैमसन को इस जगह रखा भी जाए लेकिन ऋषभ पंत को उनकी एनर्जी के कारण ज्यादा मौके दिए जाते हैं। वहीं ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया के सभी सलामी बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। टीम को दोनों ही बल्लेबाजों की जरूरत होती है, इसलिए सैमसन की जगह ऋषभ पंत को ज्यादा मौके दिए जाते हैं।

आईपीएल में हैं इस टीम के कप्तान

दोनों ही खिलाड़ी इस समय अपने फॉर्म में हैं, दोनों के पास आईपीएल में अपनी अपनी टीमें भी हैं। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं, वहीं, संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स है। दोनों अपनी अपनी टीम से अच्छा खेलते हैं।

Tags: ऋषभ पंत, टीम इंडिया, शिखर धवन, संजू सैमसन,