ऋषभ पंत की दर्दनाक हादसे में रोडवेज ड्रॉइवर ने बचाई जान, जानिए कैसे जलती गाड़ी से स्टार को निकाला

By Tanu Chaturvedi On December 30th, 2022
ऋषभ पंत

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया है। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने कुछ बातें कही हैं। दरअसल, ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह 5 बजे कार एक्सीडेंट में घायल हो गए। उनकी गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। पलटने के बाद उनकी गाड़ी में आग लग गई। वह बड़ी मुश्किल से गाड़ी का कांच तोड़कर निकल पाए।

रोडवेज के ड्रॉइवर ने बचाई ऋषभ की जान

ऋषभ पंत को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा,‘ सुबह 5 बजकर 22 मिनट दिल्ली से अपने घर की ओर आ रहे थे और उनकी कार डिवाइडर पर टकराकर पलट गई और फिर उसमें आग लग गई। हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडेक्टर ने हमें फोन कर इसकी जानकारी दी। नारसल चेकपोस्ट से उत्तराखंड पुलिस के जवान उनके पास पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ।’

अन्य लोगों ने निकाल लिए बैग

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जो दिन-रात सड़कों पर ही रहते हैं। जिनकी सैलरी मात्र 20 हजार तक होती है उन्होंने इस करोड़ों कमाने वाले क्रिकेटर की जान बचाई। खबरें ये हैं कि ड्राइवर से पहले कुछ युवक पंत के पास पहुंचे थे और उन्होंने उनकी मदद करने की बजाए उनके बैग से पैसे निकाल लिए और वो वहां से फरार हो गए।

शरीर पर लगी गंभीर चोट

ऋषभ पंत के सिर, हाथ, पीठ, पैर और घुटने पर काफी चोट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत आगे का शीशा तोड़कर कार से बाहर निकले। पंत तेज रफ्तार से कार चला रहे थे और तभी उनको झपकी लग गई। इस दौरान गाड़ी डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गई। पंत इस हादसे के बाद घबराए नहीं और उन्होंने कार का शीशा तोड़ खुद को बाहर निकाला। पंत जैसे ही कार से बाहर निकले उसमें आग लग गई। पंत के कार हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी जारी हो चुकी है। वहीं, हादसे के बाद वो कितने बुरी तरह घायल हुए थे इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Tags: उत्तराखंड, ऋषभ पंत, टीम इंडिया,