टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या का फेवरेट खिलाड़ी भी रेस में शामिल

By Tanu Chaturvedi On January 5th, 2023
भारतीय टीम (ऋषभ पंत)

हाल ही में ऋषभ पंत एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। वह रुड़की में अपनी मां से मिलने जा रहे थे। ऋषभ पंत टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज की तरह खेल रहे थे। ऋषभ पंत के न होने से टीम में उनकी जगह ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं।

ईशान किशन

इस लिस्ट में पहला नाम आता है ईशान किशन का। ईशान किशन इस समय अपने फॉर्म में हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी शतक लगाया। वह इस समय चल रही श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज़ में भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि वह इस पंत की जगह भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

संजू सैमसन

इसके बाद नाम आता है संजू सैमसन का। संजू सैमसन ऋषभ पंत की तरह शॉट खेलने में माहिर हैं। वह किसी भी परस्थितियों में बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। उन्होंने कई बार अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मैच जिताए हैं। वह इस समय टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं।

केएल राहुल

इसके बाद नाम आता है केएल राहुल का। केएल राहुल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के अहम बल्लेबाज है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं। फिलहाल अपनी शादी के कारण वो टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं लेकिन वापसी करते ही ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं।

हाल ही में रुड़की अपने घर जाते समय ऋषभ पंत का रुड़की में एक्सीडेंट हो गया था। ऋषभ इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें पीठ, पैर और शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट लगी है। फिलहाल उनका इलाज देहरादून में हो रहा है लेकिन जल्द ही उन्हें दिल्ली शिफ्ट किए जाने की भी चर्चा है। वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका सीरीज के पहले मैच के दौरान फैन्स ने उनकी सलामती की चर्चा की थी, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

Tags: ईशान किशन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, टीम इंडिया,