ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में देने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स टीम को धोखा, इस वजह से ट्रॉफी नहीं जीत पायेगी दिल्ली की टीम

By Tanu Chaturvedi On November 27th, 2022
ऋषभ पंत

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन की तैयारियां कोच्चि में चल रही हैं। इसके लिए रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट पहले ही फ्रैंचाइजियों ने सौंप दी है। आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स से अब ऋषभ पंत का पत्ता कटने की चर्चा तेज हो गई है, हालांकि कोई ऑफिशियल सूचना इसको लेकर नहीं आई है। ऋषभ पंत टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज रहे हैं। लेकिन हाल ही में खेले गए मैचों में उनका बल्ला फुस्स रहा है। इसको देखकर टीम को जीत दिलाने के लिए उनका फॉर्म में आना बहुत जरूरी है।

खराब फॉर्म में चल रहे हैं ऋषभ पंत

आपको बता दें ऋषभ पंत ने हाल में 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी वह दो मैचों में बल्लेबाजी करने आए पर वह भी वह कुछ खास करने में विफल रहे। आईपीएल में ऋषभ पंत अब तक 98 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2838 रन निकले हैं। आईपीएल में ऋषभ पंत ने 15 अर्धशतक और एक शतक लगाया है, ऐसे में आईपीएल में अपनी जगह बनाने के साथ ही मैच जीतने के लिए उनका फॉर्म में आना बहुत जरूरी है। ऋषभ फॉर्म में होंगे तभी टीम को जीत दिला सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज

टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाने के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर, टिम सीफर्ट, अश्विन हेब्बार, केएस भरत, मनदीप सिंह को रिलीज कर दिया था। इसके कारण टीम के पास अभी 19.45 करोड़ रुपए बचें हैं। साथ ही दिल्ली की टीम को विकेटकीपर की भी जरूरत है क्योंकि टीम में केवल ऋषभ पंत ही एक विकेटकीपर मौजूद हैं। टीम को कुछ खास गेंदबाजों की भी जरूरत होगी। इस टीम में कौन कौन हिस्सा बनता है, इसकी तस्वीर तो मिनी ऑक्शन में ही साफ होगी।

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स,