जो रूट के आईपीएल में शामिल होने की ख्वाहिश पर बोले अश्विन रविचंद्रन, रोहित शर्मा और विराट कोहली को सुनकर लगेगा बुरा

By Tanu Chaturvedi On November 26th, 2022
जो रूट

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन केरल के कोच्चि में होना है। इस मिनी ऑक्शन से पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) के IPL 2023 में हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर की थी। इसको लेकर स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जो रूट की इच्छा पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आईपीएल के लिए जो को आमंत्रित किया है।

क्या बोले अश्विन रविचंद्रन

इस पर रविचंद्रन अश्विन ने जो रूट को लेकर कहा

“जो रूट आईपीएल में आने और खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह एक महान खिलाड़ी हैं, एक क्रिकेटर के रूप में वास्तव में उपयोगी होंगे और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करेंगे”।

यहां देखें ट्वीट

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 16वें सीजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। अश्विन रविचंद्रन ने जो रूट की तारीफ कर कहा की उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में महारथ हासिल है। आपको बता दें कि आईपीएल का मिनी आक्शन दिसंबर में होना है इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारी तेज कर दी है। एक दिन चलने वाले नीलामी सेशन में कई बड़ी टीमें बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा सकता है। खुद जो रुट ने ही आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की थी।

जो रुट मिडिल ऑर्डर में बड़ी भूमिका सकते हैं, इसके अलावा अगर उन्हें पारी की शुरूआत करने का मौका दिया जाता है तो वह विस्फोटक बल्लेबाजी कर स्कोर बोर्ड को तेजी से बढा सकते हैं। आपको बता दें कि अश्विन रविचंद्रन राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से आईपीएल में खेलते हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में वह तमिलनाडु को रिप्रजेंट करते हैं। 36 वर्षीय अश्विन रविचंद्रन अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए जाने जाते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, दीपक पडिक्कल, जॉस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं टीम से अनुनय सिंह, कॉर्बिन बॉश, डैरेल मिचेल, जेम्स नीशम, करुण नायर, नाथन कूल्टर नाइल, रासी वेन डर दुसां, शुभम गढ़वाल, तेजस बरोका को रिलीज किया गया है।

Tags: अश्विन रविचंद्रन, आईपीएल, आईपीएल 2023, जो रूट,