एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की होगी प्लास्टिक सर्जरी, शरीर पर कई जगह हैं चोट के निशान, जानें क्यों पड़ी उन्हें इसकी जरूरत

By Tanu Chaturvedi On December 31st, 2022
ऋषभ पंत

टीम इंडिया (team india) के स्टार प्लेयर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (rishabh pant) का एक्सीडेंट रुड़की में हो गया था। इसके बाद उनका इलाज देहरादून के अस्पताल में चल रहा है। तब से लगातार उनकी चोट को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट जारी है। उनके फैंस उन्हें लेकर काफी चिंतित हैं। ऋषभ ने हिम्मत करके अपनी जान बचाई।

एक्सीडेंट होने के बाद उन्होंने खुद ही गाड़ी का कांच तोड़कर खुद को बाहर निकाला। उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो उनके साथ कोई हादसा हो सकता था। हादसे के बाद उनकी गाड़ी की जो स्थिति है उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि उनका एक्सीडेंट कितना खतरनाक था।

शरीर के इन हिस्सों में लगी है चोट

ऋषभ पंत के सिर में दो जगह चोट के निशान हैं। हालांकि वहां टांके नहीं लगाए गए हैं। उनकी पीठ में भी जलने के निशान हैं। घुटने और लोअर स्पाइन में भी चोटें हैं। वहीं पैरों फ्रैंक्चर की भी बात बताई जा रही है। ऋषभ पंत पहले ही अपनी बैक और घुटने के प्रोब्लम के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, उन्हें एनसीए भेजा जाने वाला था। अपनी मां को सर्पराइज देने आ रहे खिलाड़ी के साथ ऐसा हादसा हो गया कि जल्दी ही उनके स्वस्थ्य होने की कामना उनके फैंस कर रहे हैं।

क्या बोल रहे हैं डॉक्टर्स

जिस डॉक्टर ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज किया है उनका कहना है कि

“ऋषभ पंत के सिर पर दो घाव हैं, लेकिन उन्हें टांके नहीं लगाए गए हैं।” डॉक्टर नागर का यह भी कहना है कि “मैक्स अस्पताल में उनकी सिफरिश की गई है, जहां प्लास्टिक सर्जन उन्हें देख रहे हैं। हो सकता है कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी कराई जाए। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि अगर इसकी जरूरत पड़ी तो ये देहरादून में ही होगी या फिर दिल्ली लाया जाएगा।”

Tags: ऋषभ पंत, ऋषभ पंत एक्सीडेंट, टीम इंडिया,