IND vs SL: टीम इंडिया इस प्लेइंग 11 को श्रीलंका के खिलाफ देगी मौका, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका

By Tanu Chaturvedi On December 30th, 2022
टीम इंडिया

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर चयनकर्ताओं की सोच काफी बदल गई है। इसी बीच टीम इंडिया को जनवरी में जो टी20 सीरीज खेली जाएगी, उसके लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव टीम के लिए उपकप्तानी संभालेंगे।

टीम इंडिया के लिए बदले गए ओपनिंग बल्लेबाज

इंडिया को जनवरी में श्रीलंका के साथ जो सीरीज खेलनी है, उसके लिए ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड को सलामी जोड़ी के रूप में इंडिया में शामिल किया है।  हाल ही में इशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक लगाकर अपना परचम लहराया था।

मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे ये खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी पर होगी। कप्तान होने के नाते हार्दिक पांड्या नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे। हो सकता है सूर्यकुमार यादव को थोड़ा ऊपर भेजा जा सकता है। इसके अलावा संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। वहीं, लोअर मिडिल ऑर्डर में वाशिंगटन सुंदर और हर्शल पटेल टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने में काम आएंगे।

इन खिलाड़ियों को मिली गेंदबाजी की जिम्मेदारी

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम (Team India) में पहली बार मुकेश कुमार को मौका मिला है, जिनके लिए ये इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू भी हो सकता है। तेज गेंदबाजी में हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं, मुख्य स्पिनर के रूप में यजुवेंद्र चहल का साथ मुकेश कुमार दे सकते है। टीम इंडिया इन दिनों पुराने और अनुभवी खिलाड़ियों से विश्वास हटा, नए और युवा खिलाड़ियों पर जो विश्वास दिखा रही है। वे सभी खिलाड़ी भारत का भविष्य हो सकते हैं।

Tags: ईशान किशन, टीम इंडिया, श्रीलंका सीरीज, सूर्यकुमार यादव,