IPL 2022: रिकी पोंटिंग ने घरेलू क्रिकेट के इस सुपरस्टार की जमकर की तारीफ, बताया किस नंबर पर खेलने का देंगे मौका

By Aditya tiwari On April 14th, 2022
रिकी पोंटिंग ने घरेलू क्रिकेट के इस सुपरस्टार की जमकर की तारीफ

इस समय इंडिया में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन चल रहा है जो पिछले महीने 26 मार्च से शुरू हुआ है. इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. सभी टीमों के खिलाड़ी और कोच अपनी टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं.  इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपनी टीम के एक खिलाड़ी के बारे में एक बड़ी बात कही है, जानिए क्या है वो बात और किस खिलाड़ी के लिए कही है….

रिकी पोंटिंग ने बताया KKR के खिलाफ सरफराज खान को बैटिंग के लिए क्यों नहीं भेजा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 19वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया इस मुकाबले को दिल्ली की टीम ने 44 रन से जीत लिया था. इस मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी क्रम में सरफराज खान को ना भेज कर अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को बैटिंग के लिए भेजा गया था. इसी बात का जवाब टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने अब दिया है. उन्होंने कहा कि

” इस मौके पर मैं एक शख्स को बधाई देना चाहता हूँ, उनका नाम सरफराज खान (Sarfaraz Khan) है. पहले हुई एक बातचीत में मैंने सरफराज को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए तैयार होने को कहा था. टीम लिस्ट में मैंने इसका नाम भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लिखा था. केकेआर के खिलाफ दिल्ली का मैच इस तरह से आगे बढ़ता रहा था कि उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया.”

रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के बाकी खिलाड़ियों को दी यह सलाह

दिल्ली टीम के हेड कोच रिकी (Ricky Ponting) पोंटिंग ने सरफराज वाले मामले पर बोलते हुए आगे कहा कि एक टीम के लिए अंत में जीत ही जरूरी होती है बाकी चीजें उतना मायने नहीं रखतीं. हम उस मैच मैं जीत दर्ज करने में सफल रहे.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच ने कहा कि अब इस घटना (सरफराज खान) को भूल जाएँ. सभी अपनी खेल रणनीति में लचीलापन अपनाएं. एक  तरह से यह टीम का हिस्सा होता है. एक दिन आपका भी नंबर आएगा और सभी को टीम में खेलने का मौका मिलेगा. इसपर और ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.

Tags: आईपीएल 2022, दिल्ली कैपिटल्स, रिकी पोंटिग, सरफराज खान,