रवींद्र जडेजा ने बतौर कप्तान 6 महीने बाद की मैदान पर एंट्री, मैदान पर किया कुछ ऐसा जो कभी सोचा नहीं था

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले के लिए परफॉर्म कर रहे हैं, वह 6 महीने बाद क्रिकेट की शुरुआत कर रहे हैं। वह हाल ही में अपनी चोट से ठीक हुए हैं। चेन्नई में चल रहे इस मैच में जडेजा सौराष्ट्र की कमान संभाले हुए हैं। इस ट्रॉफी के लिए सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया है। मैच में सौराष्ट्र की टीम को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला। इस मैच में रवींन्द्र जडेजा का परफॉर्मेंस कैसा रहा आइए आपको बताते हैं…
रवींद्र जडेजा के साथ ये क्या हो गया
रणजी ट्रॉफी के लिए परफॉर्म करते वक्त रवीन्द्र जडेजा के साथ क्या हुआ, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। जडेजा ने इस मैच में पहले गेंदबाजी की और उन्होंने 24 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इसके बाद दूसरी पारी में जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो महज 15 रन बनाकर आउट हो गए। जडेजा ने शुरुआत कमाल की थी और उन्होंने तीन बेहतरीन चौके लगाए थे लेकिन बाबा अपराजित की गेंद पर उन्होंने विकेट गंवा दिया। वो LBW आउट हुए।
अगले महीने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हो सकते हैं शामिल
रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में अपनी चोट से ठीक होने के बाद पहली बार मैदान में उतरे। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। रवींद्र जडेजा अगर लय में वापस आ जाते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शामिल किया जा सकता है। बतौर कप्तान पारी संभालने के कारण जडेजा की तारीफ की जा रही है।
रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर हैं। वह पिछले 6 महीने से अपने घुटने की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलते हैं, पिछले साल महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी जडेजा को सौंपी थी, लेकिन बाद में जडेजा ने ये कप्तानी धोनी को वापस कर दी थी।