WOMEN IPL में भी मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स की होगी जबरदस्त टक्कर, इन 8 टीमों ने दिखाई महिला आईपीएल में बड़ी दिलचस्पी

By Adeeba Siddiqui On January 15th, 2023
WOMEN IPL

WOMEN IPL: भारत की घरेलू लीग आईपीएल का प्रचलन इतना बढ़ चुका है की दुनिया भर में इसके जैसी सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. भारत में तो इसका क्रेज इस कदर बढ़ चुका है की आईपीएल मेंस के बाद अब बीसीसीआई WOMEN IPL भी आयोजित करने जा रही है. साल 2023 में वूमेंस आईपीएल का पहला सीजन खेला जाएगा. इस लीग के ऑक्शन के लिए टेंडर अभी से जारी हो चुका है. वहीं मेंस आईपीएल की 8 टीमें ऐसी हैं जिन्होंने WOMEN IPL के ऑक्शन में इंटरेस्ट दिखाया है, वो अलग बात है की वूमेंस आईपीएल में केवल 5 टीमें खेलती नजर आएंगी.

जल्द ही होगा ऐलान

वूमेंस आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने कुछ बातें साफ की है. इस लीग का आयोजन इस साल होगा जिसमें केवल 5 टीमें खेलती नजर आएंगी. बाकी ये 5 टीमें कौन कौन से होंगी इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है लेकिन बीसीसीआई के द्वारा दी गई जानकारी की माने तो इसकी घोषणा 25 जनवरी को हो जाएगी. इस टूर्नामेंट के किए बीसीसीआई द्वारा अभी 10 शहरों के नाम की सूची तैयार की गई है, इनमें से किन्हीं 5 शहरों को चुना जाएगा. वहीं इसी के साथ आपको बता दें की वूमेंस आईपीएल में बोली के लिए कोई फिक्स्ड मूल्य नहीं निर्धारित किया गया है.

ये फ्रेंचाइजियां हैं इंटरेस्टेड

जैसा कि आप सबको अभी बताया की वूमेंस आईपीएल में मेंस आईपीएल की 10 में से 8 टीमें ऐसी हैं जिन्होंने दिलचस्पी दिखाई है. इन 8 टीमों की बात करें तो पहली मेंस आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है, दूसरी चेन्नई सुपर किंग्स है. वहीं बात तीसरे की करें तो वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है. चौथी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है.

पांचवी पंजाब किंग्स है, छठी टीम दिल्ली कैपिटल्स है. सातवीं गुजरात टाइटंस और 8वीं राजस्था रॉयल्स है. वहीं मेंस आईपीएल की 2 टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स ऐसी हैं जिन्होंने वूमेंस आईपीएल में इंटरेस्ट नहीं दिखाया है.

कैसा होगा WOMEN IPL का फॉर्मेट ?

भारत में जल्द आयोजित होने वाली लीग WOMEN IPL के फॉर्मेट की बात करें तो पहले के तीन सीजन को लेकर कहा जा रहा है की 22–22 मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग के लीग राउंड में सभी टीमें आपस में दो दो मैच खेलती नजर आएंगी और इसके आधार पर को टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहेंगी वो डायरेक्ट फाइनल में अपनी जगह बना लेंगी. वहीं पॉइंट्स टेबल में दुसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद टीमें आपस में एलिमिनेटर राउंड खेलेंगी उसमें से जो टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी.

Tags: बीसीसीआई, वूमेंस आईपीएल,