रविंद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर मिली टीम इंडिया को खुशखबरी, जल्द कर सकते हैं टी20 वर्ल्डकप में वापसी

By Tanu Chaturvedi On October 21st, 2022
रविंद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर मिली टीम इंडिया को खुशखबरी, जल्द कर सकते हैं टी20 वर्ल्डकप में वापसी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में रविंद्र जडेजा की वापसी हो सकती है। रविंद्र जडेजा का नाम भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ियों में आता है। रविंद्र उच्चकोटी के गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। रविंद्र एशिया कप खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी। ऐसी बातें चल रही थीं कि जडेजा टी20 वर्ल्ड कप को 2022 का हिस्सा नहीं रहेंगे लेकिन जडेजा की टी20 वर्ल्डकप में वापसी की बातें काफी जोर पकड़ रही हैं। वह अब फिट लग रहे हैं, ऐसे में हो सकता है वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन जाएं।

रविंद्र जडेजा सोशल मीडिया पोस्ट पर दिखाई फिटनेस

अब खबर आ रही है कि वह लगभग ठीक हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है जिसमें वह दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले जब उनकी सर्जरी हुई थी तो उन्होंने पोस्ट पर लिखा था कि सर्जरी सफल रही है. कई लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। BCCI, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और फैंस. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

जानिए कैसे खिलाड़ी हैं जडेजा

रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दौरान तिहरा शतक लगाया था। जडेजा ने अब तक जितने इंटरनेशनल टेस्ट खेले हैं, उसमें 2523 रन बनाए हैं। साथ ही जडेजा ने 10 बार भारत की ओर से खेलते हुए विरोधी टीम के काफी विकेट भी उड़ाए हैं।

बात करें तो जडेजा का वनडे मैच की तो वन डे मैच में 189 विकेट, और 2447 रन बनाने का रिकॉर्ड है। टी20 में भी जडेजा ने 50 से अधिक विकेट लिए हैं। जडेजा अपनी पारी से भारत को मैच जिताने की कोशिश करते हैं। ऐसे में टीम 11 का हिस्सा बनने पर भारत को काफी फायदा हो सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@ravindra.jadeja)

Tags: एशिया कप, टी20 वर्ल्डकप, रविंद्र जडेजा,