3 साल से वापसी की उम्मीद लगाए इस ऑलरांउडर ने जड़ दिया शतक, टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोका दावा

By Tanu Chaturvedi On January 8th, 2023
विजय शंकर

टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों रणजी ट्रॉफी के लिए मैच खेल रहे हैं। इसी रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु और मुंबई की टीम के बीच मैच खेला गया। तमिलनाडु के खिलाड़ी ऑलराउंडर विजय शंकर ने मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में लाजवाब शतक लगाया है। उन्होंने 165 गेंदों पर शतक लगाकर 13 चौके भी लगाए हैं। विजय शंकर इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं।

विजय शंकर ने लगाया छठा शतक

विजय शंकर ने घरेलू मैच के लिए छठा शतक लगाया है। अपनी पारी के दौरान विजय शंकर काफी अच्छी लय में नज़र आए। उन्होंने मुबंई के गेंदबाजों की अच्छे से क्लास लगाई, यहां शंकर ने अपनी टीम को मुश्किलों से निकालकर 60.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वह इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। उनका फॉर्म में रहना टीम के लिए अच्छा रहेगा।

कैसा रहा मुबंई और तमिलनाडु के बीच मैच

रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई और तमिलनाडु के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। तमिलनाडु अपनी पहली इनिंग में महज 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद मुंबई ने सरफराज खान की 162 रनों की शानदार पारी के दम पर 481 रन बनाए। तमिलनाडु की टीम 548 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए जिसके बाद मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

मुंबई की टीम मैच में स्ट्रॉग नजर आ रही थी, लेकिन तमिलनाडु की टीम ने अच्छा परफॉर्मेंस देकर मैच को ड्रॉ करा दिया। इस मैच में तमिलनाडु के लिए कप्तान बाबा इंद्रजीत, प्रदोष रंजन पॉल और विजय शंकर ने शतक ठोक दिया जिसके दम पर टीम ने अच्छी वापसी कर ली। वहीं, मुंबई की पारी के दौरान पृथ्वी शॉ और कप्तान अजिंक्य रहाणे बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने 66 रनों की शानदार पारी खेली।

Tags: टीम इंडिया, तमिलनाडु मुंबई, रणजी ट्रॉफी, विजय शंकर,