अर्जुन तेंदुलकर ने अब लगातार 3 शतक लगाने वाले बल्लेबाज को दिखाया आईना, बल्ले और गेंद दोनो से मचा रहे हैं धमाल

By Tanu Chaturvedi On January 18th, 2023
अर्जुन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलने मैदान में उतरे हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपने पिता की ही तरह शतक लगाकर शानदार पारी खेली है। सचिन तेंदुलकर ने भी अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था। फैंस दोनों की पारी के लिए काफी तारीफ कर रहे हैं।

गेंदबाजी में हैं शानदार

पहले मैच में गोवा की तरफ से शतक लगाने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने सर्विसेस के खिलाफ गोवा की तरफ से शानदार पारी खेलकर 7 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए। इस दौरान उनका इकनॉमी रेट  1.29 रहा था। अर्जुन तेंदुलकर ने इस दौरान 3 मेडन ओवर भी फेंके और रवि चौहान को सिर्फ 4 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू भी किया। रवि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 शतक के सहारे 2100 से अधिक रन बना चुके हैं। गोवा के लिए यह मैच अहम है, क्योंकि उसे अंतिम मुकाबले में पुडुचेरी के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार मिली थी।

फर्स्ट क्लॉस मैच में अर्जुन का रहा ऐसा परफॉर्मेंस

टीम इंडिया के खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लॉस मैच में अब तक 5 मुकाबले खेल हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने  फर्स्ट क्लास मैच में 45 की औसत से 9 विकेट लिए थे. 104 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। वहीं, 25 की औसत से 151 रन भी बनाए हैं। पहले मैच में 120 रन उनका बेस्ट स्कोर है, इसके बाद 1, 0, 6, 4 और 20 रन बनाए वह अपने फॉर्म में वापस जरूर आना चाहेंगे। अर्जुन लिस्ट-ए और टी20 में अब तक अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।

वहीं, बल्लेबाजी की बात करें तो अर्जुन पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। इसके बाद झारखंड, केरल और कर्नाटक के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। पुडुचेरी के खिलाफ भी एक विकेट लिया है। वह पहले मैच की ही तरह अपनी हर पारी को खेलना चाहेंगे। आपको बता दें कि अर्जुन आईपीएल के 16वें सीजन यानि आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं।

Tags: अर्जुन तेंदुलकर, रणजी ट्रॉफी, सचिन तेंदुलकर,