भारतीय खिलाड़ी मैदान पर और अचानक होने लगी राख की बारिश, बीसीसीआई पर अब खड़े रहो रहे हैं बड़े सवाल

By Tanu Chaturvedi On January 12th, 2023
रणजी ट्रॉफी

क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पानी की बारिश के बारे में तो सभी सुनते हैं। इसके कारण कई बार मैच रोक दिया जाता है, कई बार रद्द भी कर दिया जाता है लेकिन रणजी ट्रॉफी के लिए पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच को रोकने की वजह राख की बारिश रही। रणजी ट्रॉफी के लिए तीसरे दिन खेला जा रहा मैच राख की बारिश के कारण 19 मिनट तक रुका रहा।

ऐसे हुई राख की बारिश

ऐसा किस्सा पहली बार सुनने को मिला कि राख की बारिश के कारण मैच रोकना पड़ गया हो। दरअसल, पुणे के स्टेडियम में तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी के लिए मैच खेला जा रहा था। इस दौरान स्टेडियम में राख की बारिश होने लगी। स्टेडियम से कुछ दूरी पर आग लगी थी, जिसकी राख उड़कर मैदान में आ रही थी, इस कारण मैच को बीच में ही रुकवाकर खिलाड़ियों को मैदान से बाहर कर दिया गया।

देखते ही देखते स्टेडियम में राख इतनी ज्यादा फैल गई थी कि पूरे स्टेडियम में गंदगी ही गंदगी दिख रही थी। स्टेडियम की सफाई के बाद खिलाड़ियों की वापसी कराई गई। इसके बाद मैच फिर से शुरु किया गया।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो रणजी ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच मैच में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 446 रन बनाए। इस मैच के दौरान घरेलू मैच का उभराता सितारा यानि ऋतुराज गायकवाड़, उन्होंने 195 रनों की बेहतरीन पारी खेली। केदार जाधव 56 और काजी 88 रन बनाकर आउट हुए। 446 रनों के टारगेच को पूरा करने उतरी टीम तमिलनाडु। जवाबी पारी में तमिलनाडु ने भी कमाल बैटिंग की। ऑलराउंडर विजय शंकर ने 107 रनों का शानदाक शतक लगाया। इसके अलावा प्रदोष रंजन पॉल ने 84 और जगदीशन ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन तमिलनाडु की टीम 404 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, महाराष्ट्र बनाम तमिलनाडु, रणजी ट्रॉफी, राख की बारिश,