ऋतुराज गायकवाड़ से क्यों नाराज है बीसीसीआई और चयनकर्ता, शतको की बारिश के बाद भी नहीं मिल रहा मौका

By Adeeba Siddiqui On December 14th, 2022
ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़: भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का कुछ दिनों पहले ही अंत हुआ है. इस टूर्नामेंट का खिताब सौराष्ट्र की टीम ने अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भारत के कई खिलाड़ियों का बेहतरीन फॉर्म देखें मिला. इन तमाम खिलाड़ियों में से एक रहे ऋतुराज गायकवाड़, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने घातक फॉर्म का बेहतरीन प्रदर्शन किया और हर किसी को प्रभावित किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से टूर्नामेंट में टीम के लिए बेहद किफायती साबित हुए. उन्होंने इस टूर्नामेंट में वो किया जिसकी किसीने उनसे उम्मीद नहीं की थी.

ऋतुराज ने लगातार 5 मैचों में शतकीय पारी जड़ी, जिनमें से एक मैच में दोहरी शतकीय पारी देखने मिली. इस टूरनामें में ऋतुराज ने आखिरी के पांच मैचों में 660 रन जड़े, और इस दौरान उनका औसत भी 220 का रहा. इतना ही नहीं उन्हें इस टूर्नामेंट में एक मुकाबले में एक ओवर लगातार 7 छक्के जड़ एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. ऐसे बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हर किसीको उम्मीद थी की ऋतुराज गायकवाड़ को अब तो भारतीय टीम में प्रवेश का मौका मिल ही जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर किया इग्नोर

भारत के घरेलू टूर्नामेंट में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले और टीम के लिए बेहद किफायती साबित होने वाले भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर इग्नोर किया. उनके इस घातक फॉर्म को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे की ऋतुराज गायकवाड़ को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने अपने टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल जाएगा. लेकिन हुआ कुछ और ही और हर बार की तरह इस बार भी भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें इग्नोर किया और मौका नहीं दिया.

फैंस की ऋतुराज के किए डिमांड

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के मौजूद फॉर्म और उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए हर कोई उनसे प्रभावित हो रहा है. ऋतुराज टीम के लिए बेहद किफायती साबित हो रहे हैं. इसी सब को देखते हुए उनके फैंस लगातार उनको भारतीय टीम का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ न केवल जबरदस्त बल्लेबाजी और लंबे शॉर्ट्स लगाने की प्रतिभा रखते हैं बल्कि उनके अंदर टिक पर लंबी पारी खेली अपने दम पर टीम को मैच जीतने की भी प्रतिभा है. इतनी खूबियों को देखने के बाद भी बीसीसीआई चयनकर्ता द्वारा इन्हें कागतार इग्नोर किया गया है, जिसे देखते हुए अब फैंस इन्हें टीम का हिस्सा बनाने की मांग करते नजर आ रहे हैं.

Tags: ऋतुराज गायकवाड़,