वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में क्या भारतीय टीम की टिकेट हो पायेगी पक्की, इन 2 टीमों के बीच हो सकता है FINAL

By Adeeba Siddiqui On December 12th, 2022
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने लागतार 2 मैचों में बाज़ी मारते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह मजबूत कर ली है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को जहां इस जीत का बेहद फायदा हुआ है वहीं दूसरी ओर भारत को ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से नुकसान झेलना पड़ेगा. चलिए जानते हैं पूरा मसला.

ऑस्ट्रेलिया बना सकती है फाइनल में अपनी जगह

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह मजबूत की है, और इसी के साथ मुमकिन है की ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाए. ऐसा इस लिए क्योंकि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में 75 परसेंट पॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है.

टेस्ट चैंपियनशिप के इस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका ने 60 परसेंट पॉइंट्स के साथ कब्जा किया हुआ है. तीसरे नंबर पर श्रीलंका का कब्जा है. श्रीलंका के पास 53.33 पॉइंट्स हैं. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भारतीय टीम है जिनके पास 52.08 पॉइंट्स हैं. अब ऐसे में भारतीय टीम के अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की करनी है तो भारत अपनी आगामी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बेहतरीन तरीके से खेलते हुए अपने नाम करना होगा.

कैसे होगी भारत की फाइनल में एंट्री ?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में फिलहाल भारतीय टीम 52.08 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. अब अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे बांग्लादेश के साथ अपनी आगामी टेस्ट सीरीज बेहतरीन अंदाज में खेलनी होगी और पूर्व बहुमत से जीतनी भी होगी. इसके बाद यहां से जीत हासिल करने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी होगी.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 4 टेस्ट मैच खेले जाते हैं, जिनमें से भारत को 3–0 से या फिर 4–0 से सीरीज अपने नाम करनी होगी. Yaadi भारतीय टीम ऐसा करने में सफल हुई तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हो जाएगी. आपको बता दें भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में अपनी जगह फाइनल में बनाई थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में चूक गई थी. तब भारतीय टीम की कमान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के हाथों में थी.

Tags: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,