बीसीसीआई की इन 3 बड़ी गलतियों ने भारतीय टीम को कर दिया बर्बाद, अब आईसीसी ट्रॉफी जीतना है मुश्किल

By Adeeba Siddiqui On December 12th, 2022
भारतीय टीम

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए कई खिलाड़ियों को कप्तानी और कई दिग्गज खिलाड़ियों को हेड कोच बनने का मौका दिया है. बीसीसीआई ने इन बदलावों को इस पिछले 1 साल में किया है और मुद्दा सिर्फ आईसीसी खिताब और टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा है. लेकिन बीसीसीआई को ऐसा कुछ भी अब तक नहीं मिल सका है. टीम को लगातार खराब प्रदर्शन करते देखा जा रहा है और टीम की दशा बिगड़ती जा रही है. भारतीय टीम की मौजूदा हालत बेहद खराब चल रही है और टीम हर मुकाबलों में लगभग हार ही हासिल कर पा रही है.

कभी बल्लेबाजी तो कभी गेंदबाजी तो कभी फील्डिंग हर बार कुछ न कुछ खराब होने के कारण टीम को हार का मुंह देखना पड़ जाता है. चलिए आज बात करते हैं उन तीन प्रमुख कारणों के बारे में जिनके चलते टीम की आज ये हालत देखने मिल रही है.

1. विराट कोहली से छीनी गई कप्तानी

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से कप्तानी छीन कर बेहद गलत फैसला किया. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से खुद रिजाइन किया था मगर वो वनडे और टेस्ट की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे. लेकिन बीसीसीआई ने कुछ चीजों पर एक्शन लेते हुए उन्हें हर फॉर्मेट की कप्तानी से मुक्त कर दिया.

बीसीसीआई का ये फैसला बेहद नुकसानदायक रहा, क्यूंकि विराट कोहली भलेही टी२० में टीम के लिए सही कप्तान नहीं साबित हो रहे थे मगर ओनेदय में उनका कप्तानी रिकॉर्ड अच था और उनके नेतृत्व में टीम ने कई ओनेदय मैच जीते भी थे.

2. आईपीएल के प्रदर्शन ने बनाया रोहित शर्मा को कप्तान

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार कप्तानी करने के कारण उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम को 5 बार खिताब जिताया है लेकिन वहीं भारतीय टीम को एक भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे.

रोहित शर्मा भारतीय टीम को इंटरनेशनल मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करा पा रहे हैं और न ही टीम का अच्छा नेतृत्व कर पा रहे हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में भलेही टीम के लिए अच्छे कप्तान रहे हों लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा टीम की कमान संभलने में असफल हो रहे हैं और एक ख़राब कप्तान साबित हो रहे हैं.

3.भारतीय टीम के लिए नहीं आईपीएल के लिए खेलना पसंद करते हैं

भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी दिलचस्पी भारत के लिए खेलने में नहीं बल्कि आईपीएल में ज्यादा है. अक्सर खिलाड़ियों को वर्क लोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए इंटरनेशनल मैचों से आराम लेते देखा गया है.

वहीं दूसरी ओर बात जब आईपीएल की आती है तो खिलाड़ी बिलकुल फिट हो जाते हैं और इस लीग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. ऐसे में खिलाड़ियों के इस रवैया से भारतीय टीम को न८उक्सान नहीं तो और क्या होगा.

Tags: बीसीसीआई, रोहित शर्मा, विराट कोहली,