IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की आपसी टक्कर में कौन पड़ेगा भारी, आकड़ों से समझिए पूरी जानकारी

By SM Staff On March 29th, 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मंगलवार के दिन राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) पुणे में आमने सामने होंगे. इस मुकाबले में दोनों टीम की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में अपनी शुरुआती जीत पर टिकी होंगी. राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी बहुत हद तक कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी जो पिछले कुछ सालों से टीम के साथ बने हुए हैं मगर जिस प्रदर्शन की उम्मीद संजू सैमसन से की जाती है , वो उस तरीके का प्रदर्शन अभी तक नहीं कर पाए हैं.

आंकड़ों में हैं दोनों टीमें हैं लगभग बराबर

राजस्थान रॉयल्स

दोनों टीमें आईपीएल (IPL) में अब तक 15 बार हेड टू हेड हो चुकी हैं. जिसमें 8 बार हैदराबाद ने  बाजी मारी तो वहीं 7 बार राजस्थान रॉयल्स ने जीता है.  आकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि हैदराबाद थोड़ा सा राजस्थान रॉयल्स से आगे है, मगर दोनों ही टीमें इस बार संतुलित दिखाई दे रही हैं. राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) की ओर से जोस बटलर (JOSBUTTLER) और देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

बटलर का आक्रामक अंदाज़ किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं. वह पडिक्कल के साथ राजस्थान रॉयल्स को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की बात करें तो बल्लेबाजी क्रम में कप्तान केन विलियमसन (KENE WILLIAMSON) सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. वो अपने साथी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (GLENN PHILLIPS) के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स के लिए खतरा बन सकते हैं भुवनेश्वर कुमार

राजस्थान रॉयल्स

भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) आईपीएल में दूसरे सबसे अधिक मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर, सनराइजर्स के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. उनकी स्विंग गेंदबाजी राजस्थान रॉयल्स के ओपनर को खासा मुश्किलों में डाल सकती है. भुवनेश्वर और उमरान मलिक (UMRAN MALIK) को अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखनी होगी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T NATRAJAN) भी टीम में वापसी कर रहे हैं और उनकी यार्कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है.

 

Tags: आईपीएल 2022, जोस बटलर, भुवनेश्वर कुमार, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन, सनराइजर्स हैदराबाद,