बीसीसीआई को मिल गया है युवराज सिंह के जैसा एक और छक्के की बारिश करने वाला खिलाड़ी, गेंद से भी बदल सकता है मैच

By Tanu Chaturvedi On November 27th, 2022
राहुल तेवतिया

टीम इंडिया पिछले 13 सालों से कोई भी बड़ी ट्रॉफी घर नहीं ला पाई है। ऐसे में टीम इंडिया के चयनकर्ता बीसीसीआई की कुछ गलतियों पर लोग बातें कर रहे हैं। उनमें से एक है स्पिन ऑलराउंडर। टीम इंडिया के पास कई स्पिन ऑलराउंडर हैं लेकिन इन्हें टीम में शामिल न करना काफी बड़ी गलती मानी जा रही है। आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही एक स्पिनर ऑलराउंडर के बारे में…

जी हां, राहुल तेवतिया आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं। इससे पहले वो राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेले थे और उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल के खिलाफ एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर राजस्थान को एक हैरतअंगेज जीत दिलाई थी। वहीं राहुल ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के तरफ से खेलते हुए 2 गेंदो में 12 रन बनाकर गुजरात को एक रोमांचक मैच में जीत दिलाया था। राहुल तेवतिया ने पिछले सीजन में 31 की बल्लेबाजी औसत और 147 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 200 से ज्यादा रन बनाए थे।

राहुल तेवतिया हैं युवराज के फैन

राहुल तेवतिया को टीम में शामिल न करना टीम इंडिया को जीत से खुद दो हाथ दूर रखने जैसा साबित हो रहा है। राहुल तेवतिया युवराज सिंह के बहुत बड़े फैन हैं। युवराज सिंह टीम इंडिया के स्पिनर ऑलराउंडर माने जाते रहे हैं। राहुल युवी के फैन हैं, ये बात खुद राहुल ने द कपिल शर्मा शो में कही थी। जब कपिल ने राहुल तेवतिया से पूछा कि आपके सबसे फेवरेट खिलाड़ी कौन हैं, तो राहुल ने युवराज सिंह का नाम लिया था। इसी शो में राहुल ने कहा था कि मैं सिर्फ छक्कों पर विश्वास करता हूँ। यह बहुत ही दुखद है कि राहुल तेवतिया को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है।

युवराज सिंह ने संभाली थी स्पिन ऑलराउंडर की कमान

युवराज सिंह ने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में स्पिन ऑलराउंडर की कमान संभाली थी। 2013 के दौरान जब भारत चैंपियन ट्राफी जीता था उस समय भी रविंद्र जडेजा भारत के पास एक स्पिन ऑलराउंडर के रूप में थे। इससे पहले 1983 के वर्ल्ड कप में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवि शास्त्री टीम के पास थे।

Tags: टीम इंडिया, बीसीसीआई, युवराज सिंह, राहुल तेवतिया, वनडे वर्ल्ड कप,