पृथ्वी शॉ की तारीफ में जय शाह ने किया ऐसा ट्वीट की अगले 2 दिनों में ही हो गई टीम में वापसी, बीसीसीआई का मिल गया सपोर्ट

By Tanu Chaturvedi On January 14th, 2023
पृथ्वी शॉ

रणजी ट्रॉफी में भारत के धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बड़े ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस ट्रॉफी के लिए हाल ही में असम के खिलाफ खेलते हुए शानदार 379 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी से पृथ्वी शॉ अब रणजी ट्रॉफी में सेकेंड हाईएस्ट स्कोरर बन गए हैं। उनकी तारीफ में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया है।

पृथ्वी शॉ ने की जय शाह की तारीफ

पृथ्वी शॉ की शानदार पारी को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर पर पृथ्वी शॉ की तारीफ में ट्वीट करते हुए पोस्ट किया, “रिकॉर्ड बुक में एक और प्रविष्टि! क्या असाधारण पारी है @PrithviShaw! अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रणजी ट्रॉफी स्कोर बनाने के लिए बधाई। अपार क्षमता वाली प्रतिभा। सुपर प्राउड! @BCCIdomestic,”

पृथ्वी शॉ ने दिया जबाव

बीसीसीआई सचिव जय शाह के इस ट्वीट से पृथ्वी शॉ बहुत खुश हो गए। उन्होंने जय शाह का रिप्लाई करते हुए एक ट्वीट किया और रिप्लाई में लिखा “बहुत-बहुत धन्यवाद जय शाह सर। आपके प्रोत्साहन के शब्द बहुत मायने रखते हैं। कड़ी मेहनत करते रहेंगे।”

ऐसा रहा असम और मुंबई का मैच

रणजी ट्रॉफी के लिए असम और मुंबई के बीच मैच खेला गया। असम के खिलाफ पहली पारी 4 विकेट खोकर 687 रन की पारी खेली थी। मुंबई के लिए पृथ्वी के अलावा अजिंक्य रहाणे ने शानदार 191 रनों की पारी खेली। वे दोहरा शतक बनाने से चूक गए। अजिंक्य रहाणे ने अपनी पारी में 2 छक्के और 15 चौके लगाए।

असम की टीम पहली पारी 370 रनों पर सिमट गई। मुंबई ने पहली पारी के आधार पर 317 रनों की बढ़त ली। मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि शादुल ठाकुल, मोहित अवस्थी और तनुष कोठियान ने 2-2 विकेट हासिल किए। पृथ्‍वी शॉ पिछले चार मैचों में बड़ा स्‍कोर बनाने में नाकाम रहे, लेकिन गुवाहाटी में उन्‍होंने शानदार शतक जमाकर अपना फॉर्म दर्शाया।

 

Tags: जय शाह, पृथ्वी शॉ, रणजी ट्रॉफी,