2023 वर्ल्ड कप में इन 5 दिग्गज खिलाडियों की जगह तय, टीम इंडिया को मिलेगी और भी मजबूती

By Satyodaya Media On June 11th, 2022
2023 वर्ल्ड कप में इन 5 दिग्गज खिलाडियों की जगह तय, टीम इंडिया को मिलेगी और भी मजबूती

2023 वर्ल्डकप भारत में होने वाला है। टीम के पास अपनी सरज़मी पर खिताब जीतने का सुनहरा अवसर होगा। ऐसे में अब भारत को भविष्य की तरफ ध्यान देते हुए नए खिलाड़ियों के साथ कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहिए। क्योंकि इनके पास काफी तजुर्बा है जो टीम को जीत दिलाने में काफी सायक शाबित हो सकते हैं।

हालाँकि पीछा वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को ख़िताब नहीं मिल पाया था। लेकिन उन्होंने सेमीफाइनल तक अपना शानदार फॉर्म दिखाया था। आगामी वर्ल्ड कप से भारतीय प्रशंषको को काफी उम्मीदें हैं। उसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है की यह भारत में ही खेला जाने वाला है। ऐसे में हम उन खिलाड़ियों को भी इस कप में खलते हुए देख सकते हैं जो की 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के विषय पर चर्चा करने वाले हैं जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान अपना अहम योगदान दिया था और अब अगले वर्ल्डकप में भी हम उन्हें खेलते हुए देख सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस बार टीम इंडिया को जितने से कोई नहीं रोक पायेगा

1. विराट कोहली

इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम दर्ज है। हालाँकि कोहली अपने ख़राब फॉर्म की वजह से काफी जूझ रहे हैं। 2 साल से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। आईपीएल और टेस्ट मैच के दौरान भी उनका बल्ला शांत ही नजर आ रहा था। लेकिन 2023 वर्ल्डकप तक अगर वो अपने फॉर्म में वापिस लौट आये तो फिर भारत को जितने से रोकना मुश्किल हो जायेगा।

33 वर्षीय बल्लेबाज आगामी वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर इन्हे टीम ने अपने साथ जोड़ा तो ये अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा दमखम रखते हैं। वहीं बात अगर इनके एकदिवसीय करियर की हो तो इन्होंने अभी तक 260 मैच खेले हैं और उसमे 58 .1 की औसत से 12311 रन बनाए हैं. जिसमें 43 शतक और 64 अर्द्धशतक शामिल है.

2023 तक विराट एक अनुभवी बल्लेबाज के साथ साथ एक अनुभवी पूर्व कप्तान के तौर पर टीम में शामिल रहेंगे। जिससे युवा और नए खिलाडियों को काफी कुछ सिखने को मिल सकता है। विराट के पास घरेलू मैदान पर दबाव में खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में इनका टीम में होना तय मन जा सकता है।

2. रोहित शर्मा

2023 में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधे पर होगा। ऐसे में उनका टीम में होना तय है। बल्लेबाजी के मेल में हिटमैन रोहित शर्मा को कोई टक्कर नहीं दे सकता। इनके आगे अच्छे अच्छे गगेंदबाज़ भी अपने घुटने टेकने के लिए मजबूर हो जाते है। पिछले विश्व कप में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला था। वह पहले बल्लेबाज बन गए जिसने एक ही विश्व कप में पांच शतक जड़े हो.

रोहित शर्मा ने अब तक भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में 230 मैच खेले हैं. जिसमें रोहित शर्मा ने 48.6 की औसत से 9283 रन बनाए है.जिसमें 44 अर्द्धशतक और 29 शतक शामिल है. हिटमैन अगले विश्व कप में भी अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे और नए कीर्तिमान स्थापित करना चाहेंगे.

35 वर्षीय सीनियर खिलाड़ी अगर टीम का हिस्सा होगा तो यहाँ टीम को हरा पाना न के बराबर हो जायेगा। आगामी विश्वकप में टीम को इनके अनुभव से भरपूर फायदा मिलेगा। इनको घरेलू मैदान पर खेलने का अच्छा एक्सपीरियंस भी है। जिससे टीम को और मजबूती मिलेगी और साथ ही जितने की सम्भावना और भी बढ़ जाएगी।

3. ऋषभ पंत

24 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच सीरीज में भी यह अपने शानदार फॉर्म में नजर आये। अपने बल्ले से वो कई आतिशी परियां खेलते हुए नजर आये हैं। जिससे जाहिर है की अगले विश्व कप में ऋषभ पंत एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा बनेंगे।

ऋषभ पंत ने अब तक भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में 24 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32.5 की औसत से 715 रन बनाया है. पंत का स्ट्राइक रेट एकदिवसीय क्रिकेट में 109.3 का रहा है. जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। हालाँकि यह शतक नहीं लगा पाए हैं .वनडे फॉर्मेट में पंत का सबसे बड़ा स्कोर 85 का है।

अब इस खिलाड़ी के पास अच्छा अनुभव हो चुका है। जिससे टीम को फायदा होगा। बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाने वाले पंत अगला विश्व कप भारतीय टीम को जीता सकते हैं, क्योंकी भारतीय सरजमीं पर ये खिलाड़ी और भी खतरनाक साबित होता है।

4. हार्दिक पंड्या –

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी आगामी वर्ल्डकप का हिस्सा बन सकते हैं। इन्होने बल्ले और गेंद से कई शानदार परियां खेली है। हालाँकि ये फ़िलहाल अपनी फिटनेस को लेकर काफी जूझते हुए नजर आये हैं। ऐसे में इनका टीम में शामिल हो पाने की आशा थोड़ी काम नजर आती है। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो ये टीम दिलाने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।

हार्दिक दाएँ हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज तथा दाएँ हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। बात करे अगर हार्दिक पंड्या के बल्लेबाजी की हो तो एकदिवसीय फॉर्मेट में इन्होने 63 मैच खेले हैं, उसमे 33.0 के औसत से 1286 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में इन्होने 63 मैच में 5.66 के औसत से 57 विकेट झटके हैं. पंड्या ने एकदिवसीय क्रिकेट में 7 अर्द्धशतक भी जड़े हैं.

2023 के विश्व कप में भी इस खिलाड़ी की उम्र मात्र 29 वर्ष की होगी. इसलिए पंड्या भारतीय सरजमी पर अगले विश्व कप में खेलते हुए नजर आयेंगे. हार्दिक पंड्या अगला विश्व कप भारतीय टीम को गेंद और बल्ले दोनों से जीता सकते हैं। ऐसे में शामिल होना लगभग मुमकिन सा नजर आता है.

5. जसप्रीत बुमराह –

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के सुपरस्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इनके यॉर्कर गेंदों को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है। ये कई मैचों के दौरान दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में टीम में इनकी जगह पक्की है।

बात अगर बुमराह के एकदिवसीय करियर की करें तो उन्होंने 70 मैच खेले है और उसमे 25.4 के औसत से 113 विकेट झटके हैं और 35 मेडन ओवर डाले हैं. इस गेंदबाज की इकॉनमी रेट मात्र 4.49 का है. बुमराह ने एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है.

जसप्रीत बुमराह अगले विश्व कप तक मात्र 29 वर्ष के रहेंगे. इसलिए बुमराह का 2023 विश्व कप खेला लगभग पक्का ही है. अगले विश्व कप तक जसप्रीत बुमराह और भी अनुभवी गेंदबाज हो जायेंगे. जिसका फायदा भारतीय टीम को मिलना तय हैं. इस गेंदबाज में भी भारतीय टीम को अगला विश्व कप जिताने की क्षमता है.

Tags: 2023 वर्ल्डकप, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या,