5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हे अंडर 19 में नहीं मिली जगह, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में बिखेरा अपना जलवा

By Satyodaya Media On June 4th, 2023
5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हे अंडर 19 में नहीं मिली जगह, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में बिखेरा अपना जलवा

देश के युवा खिलाड़ी अगर टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं तो उनके लिए अंडर 19 क्रिकेट सबसे उत्तम प्लेटफार्म हैं। इस मंच पर अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया के लिए खेलने की राह आसान हो जाती हैं, कई खिलाड़ी इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भारत के लिए खेलते हुए नजर आते हैं।

जहा कुछ प्लेयर्स असफल तो कुछ खिलाड़ी सफल भी हुए हैं। जिसमें से कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के लिस्ट में भी शामिल हो गये हैं। कुछ खिलाड़ी इस युवा टीम में जगह नहीं बना पाते हैं। जिसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत के जरिये भारतीय टीम में जगह बनाई और खुद को एक दिग्गज खिलाड़ी के रूप में साबित किया।

आज इस लेख में हम 5 ऐसे इंडियन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अंडर19 वर्ल्ड कप के लिए रिजेक्ट कर दिया गए हालाँकि बाद में वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आये। इसके साथ ही वो मैच विनर के तौर पर भी खुद को साबित कर पाए। आइये जानते हैं उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में।

1. भुवनेश्वर कुमार

32 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भारत की अंडर 19 टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन उन्होंने टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। जिसके बाद दिसंबर 2012 भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला। इन्होंने कई मैचों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया है। भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट मैच में 26.1 के औसत से 63 विकेट हासिल किया।

जबकि 121 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 35.1 के औसत से 141 विकेट अपने नाम किया है। टी20 फ़ॉर्मेट में भुवी ने 62 मैच में 24.0 के औसत से 64 विकेट अपने नाम किये है। भुवी टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। इन्होंने डेथ ओवर में अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर कई आवशयक विकेट चटकाए हैं। कुछ समय से खिलाड़ी अपनी फिटनेस कारण टीम से बाहर चल रह था हालाँकि इन्होंने एक बार फिर मैदान पर एंट्री ले ली है।

2 . जसप्रीत बुमराह

भुवनेश्वर कुमार की तरह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अंडर19 विश्वकप के लिए नजरंदाज़ कर दिया गए थे लेकिन वर्तमान में वह टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज में से एक है। बुमराह ने सिर्फ 19 वर्ष की उम्र में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं।

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट मैच में 21.7 के औसत से 123 विकेट हासिल किये हैं। जबकि उन्होंने 70 एकदिवसीय मैच में भी 25.4 के औसत से 113 विकेट अपने नाम किया है। वही 57 टी20 मैच में 19.9 के औसत से 57 विकेट भी अपने नाम किया है।

28 वर्षीय बुमराह के फेंके गए सटीक यॉर्कर के आगे अच्छे से अच्छा धुरंधर भी चारों खाने चित हो जाता है। बुमराह डेथ वर्ष में महत्वपूर्ण विकेट निकलने की छमता रखते हैं। टीम इंडिया का यह स्टार गेंदबाज कई मैच में विनर शाबित हो चुका है।

3. अजिंक्य रहाणे

अपने तकनीकी कौशल और क्षमता से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी युवा खिलाड़ी के रूप में भारत अंडर19 टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे। लेकिन उन्होंने हार न मानते हुए कड़ी मेहनत की और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए।

अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैच में 38.5 की औसत से 4931 रन बनाये हैं। जबकि 90 एकदिवसीय मैच में रहाणे ने 35.3 के औसत से 2962 रन बनाये हैं और इन्होने 20 टी20 मैच में रहाणे ने 20.8 की औसत से 375 रन बनाये हैं। इससे पता चलता है की ये कितने अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं।

रहाणे ने कई बार अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ाए हैं। हालाँकि 34 वर्षीय खिलाड़ी फ़िलहाल कुछ समय से टीम से बाहर चल रहा है और इन्हे टीम में खेलने का मौका काफी कम मिल रहा है।

4. गौतम गंभीर

वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी अंडर 19 में नहीं चुना गया था। इसके बावजूद भी उन्होंने गिव उप न करते हुए कड़ी मेहनत की और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। इसके साथ ही इन्होने कई यादगार परियां भी खेली और भारतीय टीम को जीत की तरफ बढ़ाया।

गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए 58 टेस्ट मैच में 42.0 के औसत से 4154 रन बनाये। 147 एकदिवसीय मैच में गंभीर ने 39.7 के औसत से 5238 रन भी अपने नाम किये है. जबकि 37 टी20 मैच में गौतम गंभीर ने 27.4 के औसत से 932 रन बनाये थे।

गंभीर 2007 वर्ल्डकप के दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रह चुके हैं। इनकी शानदार पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गौरतलब है की गौतम गंभीर अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब कमेंटेटर के साथ उन्होंने राजनीती की दुनिया में भी अपना कदम रखा है।

5. महेंद्र सिंह धोनी –

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS. Dhoni) भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो अंडर 19 टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए थे लेकिन उन्होंने क्रिकेट के अपने जूनून को कायम रखा और रेलवे की सरकारी नौकरी छोड़कर क्रिकेट के सपने को पूरा किया।

महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट मैच में 38.1 के औसत से 4876 रन बनाये। जबकि 350 एकदिवसीय मैच में धोनी ने 50.6 के औसत से 10773 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने 98 टी20 मैच में खेलकर 37.6 के औसत से 1617 रन बनाये हैं।

भारत के लिए तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट को अलग बुलंदियों पर पहुँचाया है। इन्होने कई ऐसे रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कीया है जिसे तोडना तो दूर उस बारे में सोच के भी खिलाड़ियों के पसीने छूटने लगते है। सफल कप्तानों की लिस्ट में इनका नाम सबसे ऊपर है।

इसे भी पढ़े: मुंबई के इस अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं MS Dhoni, क्रिकेटर को लेकर आईपीएल के बाद आई ये बड़ी खबर

Tags: अंडर19 टीम, गौतम गंभीर, जसप्रीत बुमराह, भारतीय टीम, भुवनेश्वर कुमार, महेंद्र सिंह धोनी,