IPL 2022, PBKS vs DC: कुलदीप यादव और जोस बटलर पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में निकले आगे, भारतीय खिलाड़ियो का है दबदबा

By Aditya tiwari On April 21st, 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 32वां मैच आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जिसमें पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम आमने-सामने नजर आयी. जहाँ ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसे सही ठहराते हुए उनके गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स (PBKS) को पहले 115 रनों से स्कोर पर समेट दिया. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 9 विकेट से कर लिया. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस अब और मजेदार हो गई है.

जोस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में पहुंचे बहुत आगे निकले

ipl-2022-pbks-vs-dc-david warner

ऑरेंज कैप की रेस में अभी भी पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के जोस बटलर (JOS BUTTLER) का नाम बरकरार है. जिन्होंने अब तक 6 मैचों में 375 रन बनाए हैं. 5वें नंबर पर अभी भी गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) नजर आ रहे हैं. इन्होंने 5 मैचों में अब तक 228 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में अब तीसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस नजर आ रहे हैं.

जिन्होंने अब 7 मैच में 250 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजांयट के कप्तान केएल नजर आ रहे हैं. जो लगातार बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं. अब तक उन्होंने 7 मैच में 265 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) की रेस में चौथे नंबर पर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 236 रन बनाए हैं.

युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप की रेस में चुनौती दे रहे हैं कुलदीप यादव

पर्पल कैप (PURPLE CAP) की रेस में नंबर एक पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) 17 विकेट लेकर काबिज हैं. नंबर 3 पर अब सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T NATRAJAN) नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 12 विकेट लिए हैं.

पर्पल कैप की रेस में अब दूसरे स्थान पर अब दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) 13 विकेटों के साथ पहुँच गए हैं. इस रेस में नंबर 5 पर 11 विकेटो के साथ अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा हैं. 11 विकेटो के साथ अब लखनऊ सुपरजांयट के आवेश खान पर्पल कैप की रेस में नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं.

Tags: कुलदीप यादव, जोस बटलर, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स,
Exit mobile version